शराब घोटाला : आरोपियों पर UP एसटीएफ ने कसी नकेल! अनवर ढेबर को लेकर गई

शराब घोटाले के मामले में जमानत पर जेल से बाहर निकलते ही यूपी की एसटीएफ (STF  UP) की टीम ने अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर लिया था।

  • Written By:
  • Updated On - June 19, 2024 / 07:31 PM IST

रायपुर। शराब घोटाले के मामले में जमानत पर जेल से बाहर निकलते ही यूपी की एसटीएफ (STF  UP) की टीम ने अनवर ढेबर को गिरफ्तार (Anwar Dhebar arrested) कर लिया था। जहां उनके समर्थकों ने इसका विरोध जताया था। लेकिन कानूनी कार्रवाई के बाद आज यूपी की एसटीएफ की टीम ने रायपुर कोर्ट में अनवर ढेबर को पेश किया। सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। जहां कोर्ट से ढेबर को रिमांड पर लेने की मांग की गई है।

इस मामले में यूपी एसटीएफ ने ढेबर को किया गिरफ्तार

  • उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम नोएडा में दर्ज नकली होलोग्राम केस में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करने जेल पहुंच गई। जेल से बाहर निकलते ही अनवर ढेबर को एसटीएफ ने गिरफ्तार करने की कोशिश की तो ढेबर समर्थक, रिश्तेदार और स्वजन ने गिरफ्तारी का विरोध कर करीब आधे घंटे तक जमकर हंगामा किया। इस बीच पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की भी हुई। हंगामे की सूचना मौके पर रायपुर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे। काफी हो हंगामे के बीच आखिरकार अनवर को एंबुलेंस से सिविल लाइन पुलिस थाने ले जाया गया। स्थिति को देखते हुए देर रात थाना परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। देर रात यूपी एसटीएफ की टीम अनवर को लेकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गई।

यह है मामला

2,000 करोड़ से अधिक के शराब घोटाला मामले में नकली होलोग्राम बनाने को लेकर जेल में बंद अनवर ढेबर और पूर्व आबकारी अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी की 19 जून को मेरठ में पेशी होनी है, जिसके लिए यूपी एसटीएफ की टीम ने रायपुर कोर्ट में आवेदन देकर दोनों आरोपितों के प्रोडक्शन वारंट की मांग की थी। कोर्ट ने सोमवार को तीन में से दो आरोपित अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को यूपी ले जाने की अनुमति दे दी थी।

  • इसी सिलसिले में सोमवार की दोपहर जब दोनों आरोपितों को यूपी ले जाने के लिए एसटीएफ रायपुर जेल पहुंचा तो जेल प्रशासन ने तबियत ख़राब होने का हवाला देते हुए यूपी ले जाने से रोक दिया था। इसके बाद मंगलवार को यूपी एसटीएफ दोबरा सेंट्रल जेल पहुंचकर अनवर और अरुण पति त्रिपाठी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू ही की थी कि हंगामा हो गया।

यह भी पढ़ें :मंत्रिपरिषद की बैठक : मुख्यमंत्री विष्णु देव की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण निर्णय………जानिए क्या है खास