गाजीपुर थाना देश का बेस्ट पुलिस स्टेशन, नवा रायपुर DGP-IG कॉन्फ्रेंस में सम्मानित

कॉन्फ्रेंस रात 8 बजे तक जारी रहेगी, जिसमें देश की इंटरनल सिक्योरिटी, इंटेलिजेंस सिस्टम और भविष्य की रणनीति पर हाई-लेवल चर्चा हो रही है।

  • Written By:
  • Publish Date - November 28, 2025 / 07:53 PM IST

नवा रायपुर: IIM कैंपस में चल रही DGP-IG कॉन्फ्रेंस (Conference) के दौरान दिल्ली के गाजीपुर थाने को देश का बेस्ट पुलिस स्टेशन चुना गया। अंडमान-निकोबार के पहरगांव पुलिस स्टेशन को दूसरा और कर्नाटक के रायचूर जिले के कवितला थाने को तीसरा स्थान मिला। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तीनों थानों को सम्मानित किया। चयन प्रक्रिया 70 से ज्यादा कैटेगरी आधारित पैरामीटर्स पर हुई। कार्यक्रम के दौरान NSA अजीत डोभाल, रॉ चीफ पराग जैन और IB चीफ तपन डेका भी मौजूद थे।

गाजीपुर थाना प्रभारी यू. बाला शंकरन ने बताया कि मूल्यांकन में थानों की साफ-सफाई, जनता से व्यवहार, अपराध निपटान की गति, लंबित मामलों का निपटारा, साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण पैमाने शामिल किए गए।

कॉन्फ्रेंस रात 8 बजे तक जारी रहेगी, जिसमें देश की इंटरनल सिक्योरिटी, इंटेलिजेंस सिस्टम और भविष्य की रणनीति पर हाई-लेवल चर्चा हो रही है। PM नरेंद्र मोदी आज रात रायपुर पहुंचेंगे और सम्मेलन में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री को नए स्पीकर हाउस M-1 में ठहराया जाएगा, जबकि गृहमंत्री अमित शाह वित्त मंत्री आवास M-11 में रह रहे हैं।

कॉन्फ्रेंस में देशभर से करीब 600 अधिकारी और VIP पहुंचे हैं। पहली बार SP रैंक के अधिकारी भी इसमें शामिल हो रहे हैं। सुरक्षा के तहत माना एयरपोर्ट का अराइवल गेट तीन दिनों के लिए आम यात्रियों के लिए बंद है। यात्री गेट-2 का इस्तेमाल कर सकते हैं। नया रायपुर में भारी वाहनों की एंट्री पर भी प्रतिबंध लगाया गया है ताकि वीवीआईपी मूवमेंट में कोई बाधा न हो।

रुकने की व्यवस्था के लिए सर्किट हाउस में 6 सूइट और 22 कमरे, ठाकुर प्यारेलाल संस्थान में 140 कमरे और निमोरा अकादमी में 91 कमरे बुक किए गए हैं। 33 राज्यों से आने वाले DGP, पैरामिलिट्री फोर्स के DG/ADG सहित 75 वरिष्ठ अधिकारी यहां ठहरेंगे।

सुरक्षा की कमान ADG दीपांशु काबरा और IG अमरेश मिश्रा के पास है। केंद्रीय फोर्स, इंटेलिजेंस और अन्य एजेंसियों से समन्वय की जिम्मेदारी भी इन्हीं के पास है। IG छाबड़ा को भोजन व्यवस्था, ओपी पाल को आवास, ध्रुव गुप्ता को कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी दी गई है। VIP आवासों पर कमांडेंट या SP रैंक के अधिकारी सुरक्षा प्रभारी बनाए गए हैं। तीन शिफ्टों में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है और IIM कैंपस में भी IG रैंक के अधिकारी तैनात हैं।