शराब घोटाला : जब लखमा हुए पसीने से तर-बतर—-कोर्ट का ये फैसला
By : hashtagu, Last Updated : April 7, 2025 | 7:48 pm

रायपुर। स्पेशल कोर्ट ने पूर्वआबकारी मंत्री कवासी लखमा(Former Excise Minister Kawasi Lakhma) को 11 अप्रैल तक ईओडब्ल्यू की रिमांड (EOW remand till 11 April)पर भेज दिया है। यह दूसरी बार है जब ईओडब्ल्यू ने कवासी लखमा को रिमांड पर लिया है।
शराब घोटाला मामला
बीते महीने छत्तीसगढ़ के दो हजार करोड़ से अधिक के शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने एपी त्रिपाठी समेत तीन को जमानत दे दी थी। घोटाले में आरोपी पूर्वअनिल टूटेजा और अनवर ढेबर को कोई राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों की जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया है। शराब घोटाले की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रही है। चर्चित शराब घोटाले में जेल में बंद एपी त्रिपाठी,अनुराग द्विवेदी और दीपक दुआरी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली। जांच एजेंसी ने एंटी करप्शन ब्यूरो में दर्ज कराई थी। इस दौरान जांच में पूर्व अधिकारी अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के तत्कालीन एमडी एपी त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के मिले होने का पता चला।
7 लोगों को किया गया था गिरफ्तार
केंद्रीय जांच एजेंसियों ने आबकारी विभाग के पूर्व स्पेशल सेक्रेटरी एपी त्रिपाठी, पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा नकली होलोग्राम बनाने वाली नोएडा की प्रिज्म कंपनी के मैनेजर दिलीप पांडे, कर्मचारी अनुराग द्विवेदी, अमित सिंह और दीपक दुआरी को भी गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें : CHHATTISGARH : आईपीएस रजनेश के खिलाफ विभाग जांच क्लोज, सरकार का बड़ा फैसला