‘सुनो-सुनो’, CG में 4 घंटे के लिए ‘तूफान-बारिश’ की आहट!

By : madhukar dubey, Last Updated : April 1, 2023 | 8:30 pm

छत्तीसगढ़। बदले मौसम (Change Weather) की मिजाज ने आहट दी है कि आने वाले 4 घंटे तक तूफान और बारिश हो सकती है। 2 दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। शुक्रवार की शाम सरगुजा जिले में तेज हवा और बारिश के साथ कई जगहों पर जमकर ओले गिरे। मैनपाट में ओला गिरने से सड़क पर सफेद चादर सी बिछ गई। इधर मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में शनिवार को 4 घंटे के लिए भारी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है। सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर और इससे सटे जिलों के लिए शाम 4.30 बजे से रात 8.30 बजे तक आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओलाबारी की संभावना जताई गई है।

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव

सरगुजा में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आया है। एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर 1.5 किमी तक विस्तारित है। एक द्रोणिका, हवा की अनियमित गति मध्य मध्यप्रदेश के उत्तरी भाग से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है।