‘नन्ही बच्ची’ ने ‘राजधानियों’ के नाम सुनाए!, भूपेश ने की तारीफ, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : April 25, 2023 | 5:09 pm

रायपुर। जब एक नन्ही बच्ची (little girl) ने 40 सेकेंड में देश के सभी राजधानियों के नाम सीएम भूपेश (CM Bhupesh) को सुना डाले। फिर क्या था, काका ने भी बच्ची के प्रतिभा की तारीफ की। मौका था, रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बोरियाखुर्द में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम का।
इस दौरान कई स्कूलों की छात्राएं आईं थीं। जहां उन्होंने अपने पढ़ाई के बारे में भूपेश बघेल से बातचीत की। वहीं स्कूल की टीचरों ने अपनी छात्राओं को प्रोत्साहित किया। बहरहाल, इस बच्ची के विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जहां लोग भूपेश की आत्मीयता और छात्रा की बातचीत का नजारा दिखा।
Video Player
00:00
00:00