छात्रा बोली, मैं बनूंगी ‘जज’!, भूपेश ने दी ‘शाबशी’, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : April 25, 2023 | 5:21 pm

रायपुर। अपने रायपुर ग्रामीण भेंट-मुलाकात (Raipur Rural Meet-Meet) में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को प्रतिभाशाली छात्राओं ने जमकर उनसे बातचीत की। इस दौरान तमाम बच्चों से बातचीत के दौरान एक छात्रा ने बताया कि मैं बीकाम करूंगी। लेकिन जज बनूंगी। इस भूपेश बघेल ने शाबसी दी। भूपेश बघेल ने कहा, इस समय शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में हमारी सरकार ने बहुत काम किया है। इससे बदले शिक्षा परिवेश में अब छत्तीसढ़ की बेटियों के आत्मविश्वास बढ़ा है। यह हमारे लिए गर्व की बात है।
Video Player
00:00
00:00