लोकसभा चुनाव : CG-कांग्रेस में ‘प्रत्याशियों’ की घोषणा जल्द! 7 सीटों पर संभावित नाम चर्चा में

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की तर्ज पर इस बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में भी सबसे पहले प्रत्याशियों की घोषणा कर बाजी मार ली है।

  • Written By:
  • Updated On - March 5, 2024 / 04:01 PM IST

रायपुर। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की तर्ज पर इस बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में भी सबसे पहले प्रत्याशियों की घोषणा कर बाजी मार ली है। इतना ही इनके घोषित प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार भी करना शुरू कर दिया है। वहीं कांग्रेस की विधानसभा हार के बाद प्रत्याशियों के चयन करने में काफी माथापच्ची करनी पड़ रही है। वैसे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में संकेत दिए हैं कि जल्द ही कांग्रेस अपने उम्मीदवारों (Congress candidates) के नामों की घोषणा करेगी। वैसे कांग्रेस के सियासी गलियारों में चर्चा है कि भूपेश बघेल को भी लोकसभा चुनाव में उतारा जा सकता है। इधर, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी पहले ही पारिवारिक कारण के चलते चुनाव नहीं लड़ने की बात की है। ऐसे में कांग्रेस के सामने अब दो ही विकल्प बचते हैं, अपने पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं को चुनाव मैदान में उतार सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार, नई दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की अंतिम बैठक में पीसीसी के दावेदारों के नामों को शार्ट लिस्टिंग करने के बाद कई नामों को हरी झंडी दे दी गई। सीईसी के बैठक में इन नामों पर अंतिम मुहर लगने के बाद 8 मार्च तक नाम घोषित किए जाने की संभावना है। बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज बैठक में मौजूद थे।

संभावित नाम, जो चर्चा में है

  1. बिलासपुर – कांग्रेस नेता विष्णु यादव
  2. महासमुंद – पूर्व विधायक धनेंद्र साहू
  3. जांजगीर- पूर्व मंत्री डॉ. शिव डहरिया
  4. कोरबा – सांसद ज्योत्सना महंत
  5. बस्तर – पीसीसी अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज
  6. सरगुजा – शशि सिंह
  7. रायगढ़ – विधायक लालजीत सिंह

यहां बना पैनल

  • राजनांदगांव – पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व विधायक छन्नी साहू
  • दुर्ग – पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, जिला सहकारी बैंक दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र साहू
  • रायपुर – पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे
  • कांकेर – बीरेश ठाकुर, पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा में लगे मोदी-मोदी के नारे

यह भी पढ़ें : करीना ने इब्राहिम के 23वें जन्मदिन पर लुटाया प्‍यार, फोटो की शेयर