बस्तर: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद का सबसे बड़ा चेहरा माने जाने वाले माओवादी नेता माड़वी हिड़मा (Hidma) की ताजा तस्वीर करीब 25 साल बाद सामने आई है। यह तस्वीर सामने आते ही सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई है। हिड़मा इस समय माओवादियों की केंद्रीय कमेटी का सदस्य है और उस पर छत्तीसगढ़ सरकार ने ₹1 करोड़ का इनाम घोषित कर रखा है।
नई तस्वीर में हिड़मा को काले कपड़ों में और एक आधुनिक ऑटोमैटिक राइफल के साथ देखा जा सकता है। उसकी मौजूदगी और हथियारों से लैस अंदाज़ से यह साफ है कि वह अब भी नक्सली गतिविधियों में पूरी तरह सक्रिय है और संगठन के भीतर उसकी भूमिका बेहद अहम बनी हुई है।
हिड़मा को पिछले दो दशकों से छत्तीसगढ़ के बस्तर और आस-पास के जंगलों में नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता रहा है। दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जैसे इलाकों में सुरक्षाबलों पर हुए कई घातक हमलों में उसका नाम सामने आ चुका है।
इस नई तस्वीर के सामने आने के बाद माना जा रहा है कि सुरक्षा बलों को अब हिड़मा की तलाश में और ठोस सुराग मिल सकता है। सुरक्षा एजेंसियां उसकी लोकेशन और गतिविधियों का विश्लेषण कर रही हैं ताकि उसे पकड़ने की कार्रवाई तेज की जा सके।
