सुकमा जंगलों में भीषण मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर – अभियान जारी

सुकमा एसपी किरण चव्हाण के अनुसार, पर्वतीय इलाकों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।

  • Written By:
  • Publish Date - November 16, 2025 / 12:11 PM IST

सुकमा, छत्तीसगढ़। राज्य के सुकमा जिले (Sukuma district) के करिगुंडम स्थित चिंतागुफा थाना क्षेत्र के जंगलों में रविवार तड़के से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। कई घंटों से चली गोलाबारी में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। घटनास्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं।

सुकमा एसपी किरण चव्हाण के अनुसार, पर्वतीय इलाकों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी आधार पर नक्सल विरोधी अभियान के तहत जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और पुलिस बल की टीम सुबह जंगल में भेजी गई। टीम के पहुंचते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला। सुबह से रुक-रुककर फायरिंग जारी है और अभियान अभी भी चल रहा है।

अब तक की कार्रवाई के अनुसार इस वर्ष छत्तीसगढ़ में कुल 262 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 233 नक्सली बस्तर संभाग के सात जिलों—सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर सहित—में ढेर हुए हैं। रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में 27 और दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो नक्सलियों को मारा गया है।

इससे पहले 11 नवंबर को बीजापुर-दंतेवाड़ा के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में भी सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में छह माओवादियों को ढेर किया था। उस दौरान DRG और STF की टीमें तलाशी अभियान पर थीं, तभी माओवादियों ने फायरिंग शुरू की थी।