रायपुर के स्पा सेंटरों पर बड़ा पुलिस एक्शन: 80 से अधिक स्थानों पर छापेमारी, कई जगह आपत्तिजनक सामग्री बरामद
By : ira saxena, Last Updated : May 26, 2025 | 9:37 pm
By : ira saxena, Last Updated : May 26, 2025 | 9:37 pm
रायपुर, 26 मई 2025: रायपुर में संचालित स्पा सेंटरों (spa centres) पर पुलिस ने सोमवार को एक बड़ा अभियान चलाया। शहरभर में 80 से अधिक स्पा सेंटरों पर एक साथ दबिश दी गई। यह कार्रवाई अचानक की गई, जिससे कई संचालकों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इस अभियान की अगुवाई सीएसपी स्तर के अधिकारियों ने की, और चार विशेष टीमें बनाई गईं जिनमें बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं।
छापेमारी के दौरान कई स्थानों से आपत्तिजनक सामग्री मिलने की पुष्टि हुई है। इन स्थानों के संचालकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। छानबीन के दौरान पुलिस ने यह भी देखा कि कुछ सेंटरों में गैरकानूनी गतिविधियों की आशंका है, जिस पर विस्तृत जांच जारी है।
स्पा सेंटरों में कार्यरत सभी कर्मचारियों के पहचान पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की गई। विशेष रूप से उन युवकों और युवतियों की जांच की गई जो छत्तीसगढ़ के बाहर से आए हुए थे। इसके अलावा स्पा सेंटर के लाइसेंस, अनुमति पत्र और संचालन से जुड़े कागजातों की भी जांच की गई।
इस अभियान में शहर के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे, जिनमें शामिल हैं:
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लखन पटले
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) दौलतराम पोर्ते
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ICUW) ममता देवांगन
सीएसपी आजाद चौक अमन झा
सीएसपी सिविल लाइंस अजय कुमार
सीएसपी नवा रायपुर करन कुमार उके
सीएसपी पुरानी बस्ती राजेश देवांगन
डीएसपी ICUW रूचि वर्मा
इसके साथ ही शहर के सभी थानों के थाना प्रभारी, लगभग 200 महिला व पुरुष पुलिस बल इस अभियान में तैनात थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिन स्पा सेंटरों में अनियमितताएं पाई गई हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद ही सभी कर्मचारियों को लेकर स्थिति स्पष्ट की जाएगी। यह छापेमारी अभियान आने वाले दिनों में और भी सख्त रूप में दोहराया जा सकता है।