मल्लिकार्जुन खड़गे राजनांदगांव में ‘भरोसे का सम्मेलन’ को करेंगे संबोधित

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress National President Mallikarjun Kharge) दो दिवसीय छत्तीसगढ़ (Two day chhattisgarh)

  • Written By:
  • Updated On - September 8, 2023 / 11:09 AM IST

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress National President Mallikarjun Kharge) दो दिवसीय छत्तीसगढ़ (Two day chhattisgarh) दौरे पर हैं। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। अध्यक्ष बनने के बाद उनका यह तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा है। नवा रायपुर के होटल मेफेयर में कांग्रेस नेताओं से खड़गे चर्चा करेंगे। वहीं आज राजनांदगांव में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इससे पहले उन्होंने जांजगीर में भी इसी कार्यक्रम में शिरकत की थी।

  • रमन के गढ़ में खड़गे की सभा

  • खड़गे 8 सितंबर को राजनांदगांव के सोमनी से लगे ग्राम ठेकवा में भरोसे का सम्मेलन को संबोधित करेंगे। राजनांदगांव पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की विधायकी वाला क्षेत्र है। लिहाजा रमन के गढ़ में खड़गे समेत कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता एक साथ दिखाई देंगे।
  • इससे पहले जांजगीर में हुई थी सभा

  • इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा जांजगीर जिले में आयोजित की गई थी। यहां भरोसे का सम्मेलन में मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए थे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा अनुसूचित जाति वर्ग बहुल जांजगीर-चांपा जिले की सीटों को ध्यान में रखकर कराई गई थी। राजनांदगांव में भी डोंगरगढ़ एससी सीट है। अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी SC वर्ग का प्रभाव देखने को मिलता है। इसलिए जांजगीर के बाद अब राजनांदगांव में मल्लिकार्जुन खड़गे आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : भूपेश बोले, प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेंगे! केंद्र चावल ‘ले या न ले’