माओवादी बताएं अपनी पुनर्वास नीति में वह क्या चाहते हैं – डिप्टी सीएम विजय शर्मा…VIDEO

By : hashtagu, Last Updated : May 22, 2024 | 6:58 pm

रायपुर। जगदलपुर में मेल आईडी, गूगल फॉर्म जारी कर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (Deputy Chief Minister Vijay Sharma) ने नक्सलियों से अनुरोध किया है कि वह बताएं कि उनके पुनर्वास नीति (Rehabilitation policy naxalites) क्या होनी चाहिए। इसकी जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा नक्सलियों से ही पूछा जाएगा कि उनके लिए पुनर्वास की नीति क्या होनी चाहिए। नक्सली समर्पण की नीति में क्या चाहते हैं। इसके लिए यह कोशिश की गई है कि जो लोग नक्सली इलाकों से रिपोर्टिंग करके आते हैं कि उनसे आग्रह किया गया है कि एक बार उन्हीं से पूछ लें, कि समपर्ण की नीति में आप क्या चाहते हैं। इसमें कोशिश की जाएगी कि उसको पूरा किया जाए। कहा कि बंदूक रखके जंगल में घूमने का क्या मतलब है। नक्सली समाज की मुख्यधारा में चलें और लोकतंत्र को अपनाएं और देश और समाज की उन्नति करें। मेरा प्रयास है कि पूरे बस्तर में विकास हो और उन्नति हो।

एक सवाल के जवाब में कहा कि नक्सली पुर्नवास और पीडि़त पुर्नवास नीति का मामला अलग है। पीडि़त पुर्नवास नीति में सरकार और समाज में सबकी जिम्मेदारी है। इसमें हमलोग सफल होंगे और बस्तर को नक्सल मुक्त बनाएंगे।

यह भी पढ़ें : पुणे पोर्श कार दुर्घटना : राहुल के बयान पर फडणवीस का पलटवार