मरकाम बोले, पुरानी परियोजनाओं का ‘शिलान्यास उद्घाटन’ कर मोदी ने प्रदेश को धोखा दिया
By : madhukar dubey, Last Updated : July 8, 2023 | 10:00 pm
रायपुर धमतरी रोड पर रायपुर कोडेबोर्ड खंड का लोकार्पण प्रधानमंत्री ने किया . इस रोड का पहला टेंडर 2016 में हुआ था एनएच एआई ने रायपुर से धमतरी तक एक ही प्रोजेक्ट बनाया था इसका आधा हिस्सा अभी भी पूर्ण नहीं हुआ है ऐसे में प्रधानमंत्री के हाथों एक टुकड़े का लोकार्पण उनकी गरिमा के विपरीत है!
बिलासपुर से पत्थरापाली फोरलेन प्रोजेक्ट लगभग साल भर पहले ही पूरा हो गया है और टोल कनेक्शन और वाहनों की आवाजाही पहले से जारी है. ऐसे में इस परियोजना का लोकार्पण प्रधानमंत्री के हाथों कराना उनकी गरिमा के विपरीत था।
पुराने और चालू हो चुके परियोजनाओं का लोकार्पण कर गये प्रधानमंत्री मोदी-मरकाम
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि रायपुर टिटलागढ़ 203 किलोमीटर रेल लाइन दोहरीकरण भी पुरानी परियोजना है. इसमें 173 किलोमीटर का दोहरीकरण लगभग 6 माह पहले ही पूरा हो चुका है और कुछ हिस्से में गाड़ियां दौड़ती रही हैं उपयोग में आ चुके इस रेलखंड का प्रधानमंत्री का हाथी लोकार्पण कराया गया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि दल्ली राजहरा से रावघाट रेल परियोजना यूपीए कार्यकाल की योजना है. यूपीए के समय इस लाइन को रावघाट से बढ़ाकर नारायणपुर कुंडागांव होते हुए जगदलपुर तक ले जाने का प्लान बनाया गया था.
मोदी सरकार ने जगदलपुर से रावघाट तक रेल लाइन निर्माण को पीछे धकेल दिया है और केवल रावघाट से खनिज उत्खनन के लिए लाइन बिछाई है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि इसमें भी पहले दल्ली राजहरा से कुसुमकासा फिर गुदूम तक और आगे केउठी तक टुकड़ों में लाइन चालू कर दी गई है अभी भी पूरा प्रोजेक्ट नहीं बना है ऐसे में 17 किलोमीटर के एक टुकड़े का उद्घाटन लोकार्पण प्रधानमंत्री के हाथों कराना उनके पद की गरिमा के खिलाफ है!
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि रायपुर विशाखापट्टनम सिक्स लाइन हाईवे के छत्तीसगढ़ के हिस्से का काम पहले ही शुरू हो चुका है और हजारों पेड़ काटे जा चुके हैं अब जाकर उसका शिलान्यास किया गया यह भी समझ से परे है। प्रधानमंत्री ने विधानसभा चुनावों को देखते हुये झूठी वाहवाही लेने की राजनीति किया है।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : BJP ने बनाई घोषणा पत्र समिति! MP विजय बघेल बने संयोजक