‘मरकाम’ बोले, BJP के घेराव में 10 ‘हजार’ भी नहीं जुटे!

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Mohan Markam) ने बीजेपी के पीएम आवास को लेकर हुए घेराव पर हमला बोला है।

  • Written By:
  • Updated On - March 15, 2023 / 08:44 PM IST

छत्तीसगढ़। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Mohan Markam) ने बीजेपी के पीएम आवास को लेकर हुए घेराव पर हमला बोला है। कहा, बीजेपी के झूठे जुमले का घड़ा फूट गया है। BJP दावा कर रही थी, एक लाख की भीड़ जुटाएगी। लेकिन इसके घेराव में 10 हजार भी कार्यकर्ता नहीं आए। इससे साबित होता है कि जनता ने बीजेपी के आंदोलन को पूरी तरह से नाकार दिया है।

भाजपा का झूठ जुमलो से भरा घड़ा फूट गया। विधानसभा घेराव में पीएम आवास के हितग्राही नहीं, बल्कि भाजपा ग्राही ही नजर आए। प्रधानमंत्री आवास योजना के विषय में कांग्रेस सरकार का परफॉरमेंस भाजपा शासित राज्यों से बेहतर है। गरीबों के मकान बनाने में भूपेश सरकार केंद्र सरकार से ज्यादा अंशदान दे रही है।

उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही भाजपा को गरीबों की आवास की चिंता होने लगी। असल मायने में भाजपा को गरीबों की नहीं, बल्कि अपनी डूबती राजनीतिक नया को बचाने के लिए इस प्रकार से झूठ से भरे पैंतरा का इस्तेमाल करना पड़ा है। यह वही भाजपा है जिसने 15 साल के सत्ता के दौरान प्रदेश के लाखों गरीबों के आवास और मकान पर बुलडोजर चलाने का काम किया था