चिता पर लेट गईं ‘शहीद’ की पत्नी!, ‘विरह-वेदना’ की असहनीय पीड़ा!, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : April 28, 2023 | 2:19 pm
दंतेवाड़ा। पति शहीद हो गया है। उसके अर्थी जब चिता (bier when pyre) के पास पहुंची तो पत्नी (Wife) वियोग में असहनीय पीड़ा से बेसुध हो गई। अपने सुहाग की अंतिम विदाई नहीं देख पाई और चिता पर लेट गई। बोली, पहले हमें अग्नि दो। फिर पति को देना। इस ह्दय विदारक घटना को देखकर सभी का कलेजा कांप उठा। वहां, खड़े शख्स खुद के आंसू को रोक नहीं पाया। विरह वेदना की करुण तस्वीर से सभी का कलेजा कांप गया है। एक पत्नी की पति के प्रति अगाध प्रेम को देखकर सभी स्तब्ध थे।
जब शहीद पति की चिता पर लेट गई पत्नी
दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवान के पार्थिव शरीर को जब अंतिम संस्कार के लिए चिता तक ले जाया गया तो जवान की विधवा पत्नी रोते हुए उसकी चिता पर लेट गई और कहने लगी मुझे भी साथ जाना है। तस्वीर विचलित कर देगी :@ranutiwari_17 pic.twitter.com/PltQrCbr8i
— Bastar Talkies (@BastarTalkies) April 27, 2023




