रायपुर। भारतीय महापौर परिषद (Council of Mayors of India) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेयर एजाज ढेबर (National Vice Mayor Ejaz Dhebar) का बनाया गया है। इनकी नियुक्ति से हर्ष का माहाैल है। मेयर कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महापौर माधुरी अतुल पटेल ने यह आदेश जारी किया। ढेबर इस पद तक पहुंचने वाले प्रदेश के पहले महापौर हैं। इस पर अपनी मुहर लगाते हुए महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि उन्हें कल ही यह पत्र प्राप्त हुआ है। अखिल भारतीय महापौर परिषद में उन्हें अखिल भारतीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष महापौर माधुरी अतुल पटेल का आभार जताया है।
गौरतलब है कि चंद महीनों पहले ही महापौर एजाज ढेबर के नेतृत्व में रायपुर में अखिल भारतीय महापौर परिषद का सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसकी सफलता के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि ढेबर को राष्ट्रीय टीम में शामिल किया जायेगा। इसी दौरान श्री ढेबर ने यह मांग उठाते हुए सनसनी फैला दी थी कि नगर निगम के आइएएस कमिश्नर की सीआर लिखने का अधिकार महापौर को मिलना चाहिए।
महापौर परिषद ने भी इसका समर्थन किया था। हालांकि कई राज्यों में यही व्यवस्था है लेकिन छत्तीसगढ़ में भाजपा की रमन सरकार ने इसे खत्म कर दिया था. इसके बाद महापौर एजाज ढेबर यह मांग लगातार उठाते रहे हैं. फिलहाल ढेबर को नई जिम्मेदारी मिलने से प्रशंसकों और शुभचिंतकों में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें : Divisional Conference : कुमारी शैलजा ने रमन और अमित शाह को बताया जुमलेबाज