रायपुर । रायपुर नगर निगम कैबिनेट मेयर इन काउंसिल (MIC) की घोषणा महापौर मीनल चौबे (Mayor Meenal Choubey) के शहर से बाहर होने के कारण टल गई है. जानकारी के मुताबिक वे किसी धार्मिक कार्य के चलते वह 12 मार्च से बाहर हैं. वे आज शनिवार को रायपुर लौट सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही एमआईसी सदस्यों के लिए 14 पार्षदों के नाम की सूची विभागवार जारी करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
एमआईसी में स्वास्थ्य एवं सफाई, पेयजल, लोक निर्माण विभाग और नगर निवेश और राजस्व विभाग पांच ऐसे विभाग हैं जिससे हर नागरिक को वास्ता पड़ता है. इन विभागों के एमआईसी मेंबर्स को सक्रिय भी रहना होगा, इसलिए इसके मेंबर तय करने से पहले महापौर ने उन सदस्यों के अनुभव और योग्यता से शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया है. सूत्रो के मुताबिक सफाई और पेयजल की समस्या बारहों महीने रहती है, इसलिए संबंधित विभाग के सदस्य को अधिक सक्रियता का परिचय देना होता है. वहीं महापौर की एमआईसी को राजस्व मामले में टैक्स और दुकानों के किराये को लेकर भी बहुत मेहनत करनी होगी।
यह भी पढ़ें : होली पर हुड़दंगियों की महिलाओं से छेड़छाड़ ! पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर भड़के