महापौर तथा अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया कल

नगरीय निकायों में आम निर्वाचन के लिए नगर निगमों में महापौर तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में अध्यक्ष के पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया कल

  • Written By:
  • Updated On - January 6, 2025 / 07:21 PM IST

रायपुर । नगरीय निकायों में आम निर्वाचन के लिए नगर निगमों में महापौर तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में अध्यक्ष के पदों (Posts of Mayor and Chairman in Municipalities and Nagar Panchayats)के लिए आरक्षण प्रक्रिया कल ७ जनवरी २०२५ को संपादित (Reservation Process Edited Tomorrow 7th January 2025)की जाएगी। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा पूर्व में इसके लिए २७ दिसम्बर २०२४ की तिथि निर्धारित की गई थी। अपरिहार्य कारणों से २७ दिसम्बर को होने वाली आरक्षण की कार्यवाही को स्थगित कर इसके लिए अब ७ जनवरी की तिथि निर्धारित की गई थी। रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कल ७ जनवरी को सवेरे साढ़े दस बजे से आरक्षण की प्रक्रिया संपादित की जाएगी। आरक्षण की कार्यवाही के अवलोकन के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित रह सकते हैं। उल्लेखनीय है कि नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा वर्ष २०२४-२५ में प्रदेश में होने वाले नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए छत्तीसगढ़ नगर पालिका (महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण) नियम १९९९ के प्रावधानों के अंतर्गत नगर पालिक निगमों के महापौर तथा नगर पालिका परिषद् एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों के पदों के आरक्षण की कार्यवाही संपादित की जा रही है।

यह भी पढ़ें: पत्रकार की हत्या से पहले खून पिपासुओं ने किए लीवर के चार टुकड़े, पांच पसलियां और तोड़ी थी गर्दन