ED ‘दफ्तर’ में मेयर ‘एजाज’ ढेबर!, पूछताछ
By : madhukar dubey, Last Updated : May 2, 2023 | 5:24 pm
बता दें कि 29 मार्च को मेयर ढेबर के घर छापेमारी हुई थी। जिसे मेयर ने ईडी की कार्रवाई को दुर्भावनापूर्ण करार दिया था। उनके बड़े भाई हनीफ ढेबर ने ईडी की कार्रवाई को चुनौती देने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। लेकिन अभी तक कोई राहत नहीं मिली है। इनके बुलाए जाने पर कांग्रेस ने फिर ईडी पर निशाना साधा है। कहा, ये राजनीतिक द्वेष के चलते बीजेपी के इशारे पर छापेमारी की जा रही है। लेकिन कांग्रेस इन डरावे से डरने वाली नहीं है। बहरहाल, अभी तक क्या पूछताछ हुई है। उसके बारे में कोई आधिकारिक बयान न तो ईडी की ओर से जारी हुआ है।
महापौर एजाज ढेबर की ED दफ्तर पहुंचते ही एक-एक करके बहुत सारी महिलाएं बाहर जमा हो गईं। सड़क पर ही यह सभी महिलाएं बैठकर धरना देने लगीं। गेट तोड़कर भीतर जाने का प्रयास भी किया। मौके पर बड़ी तादाद में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। हंगामा होने की वजह से ED दफ्तर के बाहरी कैंपस के गेट को भी बंद करना पड़ा। लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। दफ्तर के बाहर ही पंडाल लगाकर अब कांग्रेस के कार्यकर्ता धरना दे रहे हैं । महिलाओं ने भी नारेबाजी की।
अफसरों पर पेरशान करने का आरोप लगाया
पिछली बार जब ED ने रायपुर महापौर एजाज ढेबर के घर पर छापा मारा तो उन्होंने अफसरों पर परेशान करने का आरोप लगाया था। ढेबर ने तब बताया था कि छत्तीसगढ़ के अंदर ED ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। IAS अधिकारी, जनप्रतिनिधि सभी के यहां कार्रवाई कि गई। मेरे यहां सुबह 6 बजे तड़के आए। ईडी ने कहा हमारे पास सर्च वारंट है। सर्च वारंट मेरे नाम से, लेकिन मेरे भाई के यहां सर्च किया गया।