‘सूर्याकांत-अडानी’ के संबंधों की ‘मेयर’ ने खोली पोल़, दागे रमन और ED पर सवाल, देखें VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : March 1, 2023 | 4:54 pm

छत्तीसगढ़। मनी लांड्रिंग और कोयला लेवी घोटाले में जेल में बंद सूर्यकांत तिवारी और अडानी (Suryakant Tiwari and Adani) के संबंधों को लेकर मेयर एजाज ढेबर (Ejaz Dhebar) ने बड़ा खुलासा किया है। बुधवार को राजीव भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में मेयर एजाज ढेबर ने कहा, आज प्रदेश की जनता सूर्यकांत तिवारी को जानती है। कहा, जब रमन सिंह की 2010 में सरकार थी। उन्होंने अडानी के साथ मिलकर कोयला कारोबार किया था।
2022 में आईटी की रेड में सूर्यकांत तिवारी और अडानी के साथ किए गए इस काले कारोबार के दस्तावेज सामने आए हैं। उनके मोबाइल और बरामद डायरी में हवाला के पैसे के लेनदेन के सबूत मिले हैं। इसके बावजूद अभी तक ईडी ने क्यों अडानी को सम्मन नहीं भेजा। कहा, आखिर ED-IT का अडानी से यह रिश्ता क्या कहलाता है ?। इसके अलावा मेयर एजाज ढेबर ने रमन सिंह की संपत्ति को लेकर भी अपने बयान दिए।
सूर्यकांत तिवारी ने 2010 में रमन सरकार में अडानी के साथ मिलकर कोयले का कारोबार किया, 2022 में IT की रेड में अडानी के साथ किए गए इस काले कारोबार के दस्तावेज सामने हैं फिर भी अडानी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, आखिर ED-IT का अडानी से यह रिश्ता क्या कहलाता है ? – श्री @AijazDhebar pic.twitter.com/8sdeq6JbGz
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) March 1, 2023
.@drramansingh के पास 2008 के समय ₹1.07 करोड़ की संपत्ति थी जो 2018 में बढ़ कर ₹10.18 करोड़ हो गई, आखिर रमन सिंह जी ने ऐसा कौन सा इन्वेस्टमेंट/बिजनेस किया जिससे उनकी संपत्ति 10 गुना बढ़ गई ? – श्री @AijazDhebar pic.twitter.com/RBVK7Qha01
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) March 1, 2023