रायपुर। नया रायपुर स्थित ट्रिपल आईटी (triple it) में आज दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है। तीसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) तथा विशेष अतिथि उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप अपने ज्ञान और इस संस्थान से प्राप्त प्रशिक्षण का उपयोग राज्य और देश के निर्माण में करें। आप अपने कैरियर का निर्माण करें, दुनिया की सेवा करें, लेकिन आपके ध्यान में राष्ट्र और राज्य सर्वप्रथम होना चाहिए। ट्रिपलआईटी सूचना प्रौद्योगिकी में विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करता है।
सूचना प्रौद्योगिकी आधुनिक कृषि और वानिकी के साथ-साथ ग्रामीण आबादी के जीवन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि ट्रिपल आईटी नया रायपुर ने कृषि, वानिकी और ग्रामीण विकास की दिशा में कार्य करने का निर्णय लिया है। कृषि के क्षेत्र में ऐसे यंत्र और उपकरण विकसित किए जाएं, जिनका उपयोग साधारण व्यक्ति भी आसानी से कर सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे आज खेतों में दवाओं के छिड़काव के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के पूर्व डायरेक्टर जनरल और ब्रम्होस एयरोस्पेस नई दिल्ली के पूर्व सीईओ श्री सुधीर मिश्रा ट्रिपलआईटी नव रायपुर में उपस्थित है। दीक्षांत समारोह के लिए बोर्ड चेयरमैन स्टीवन पिंटो समारोह की अध्यक्षता कर रहे हैं।