सादगी का संदेश: CM विष्णुदेव साय अचानक पहुंचे ढाबे, आम लोगों के बीच बैठकर खाया खाना
By : dineshakula, Last Updated : May 28, 2025 | 10:20 am
रायगढ़ से रिपोर्ट: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) का मंगलवार को एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिला, जिसने जननेता की उनकी छवि को और मजबूत कर दिया। रायगढ़ दौरे के बाद लौटते समय सीएम साय अचानक सिमगा के आनंद ढाबे में रुके और आम जनता के बीच बैठकर स्थानीय व्यंजन का स्वाद लिया। न कोई औपचारिकता, न सुरक्षा का भारी तामझाम—बस एक सच्चे जनसेवक की तरह सहज, सरल अंदाज़ में लोगों के साथ भोजन किया।
ढाबे पर मौजूद लोगों को पहले तो अपने बीच मुख्यमंत्री को देखकर आश्चर्य हुआ, लेकिन फिर पूरा माहौल आत्मीयता से भर गया। जैसे ही लोगों को जानकारी मिली, प्रशासनिक अमला भी तेजी से मौके पर पहुंचा, मगर सीएम साय पहले ही लोगों के साथ घुलमिल चुके थे।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं जहां भी जाता हूं, वहां के लोगों से मिलकर मुझे ऊर्जा मिलती है। ये मुलाकातें मेरे लिए औपचारिकता नहीं, आत्मीयता हैं।” उनकी यह बात उस पल को और भी खास बना गई। ढाबे में मौजूद लोगों से उन्होंने हालचाल पूछा, बच्चों से बात की, बुजुर्गों की बातें सुनीं और युवाओं के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सुशासन तिहार की व्यस्तता के बाद भी आमजनों से मिलने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ रहे हैं। रायगढ़ जिले के दौरे से लौटते हुए वे आज सिमगा में एक ढाबा में रुके और वहां बैठकर स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लिया एवं आमजनों से संवाद किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने… pic.twitter.com/X4XZqxMqb0
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 27, 2025
सुशासन तिहार के अंतर्गत दिनभर की व्यस्तता के बावजूद सीएम का यूं आमजनों के बीच समय बिताना, उनके नेतृत्व की सादगी और मूल्य आधारित राजनीति की मिसाल बन गया। ढाबे के लोग और राहगीर इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद करते रहे और इसे लंबे समय तक याद रखने की बात कहते नजर आए।
इस दौरान मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, और सचिव पी. दयानंद सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे, लेकिन केंद्र में रहे विष्णुदेव साय और उनकी जमीन से जुड़ी वो आत्मीय मुस्कान।
यह मुलाकात सिर्फ एक थाली भोजन की नहीं थी, बल्कि जनसेवा और नेतृत्व की उस सोच की थी, जो मंच से नहीं, जनमानस से जुड़कर नज़र आती है।




