मौसम विभाग : घनघोर ‘घटाएं’ 3 दिन झूमकर बरसेगीं ! ‘जशपुर-रायगढ़’ में यलो अलर्ट

By : hashtagu, Last Updated : September 20, 2023 | 2:19 pm

रायपुर। अगले तीन दिन तक घनघोर घटाओं  (Heavy Clouds) के छाने से झूमकर बारिश होने की संभावना मौसम विभाग (Weather department) द्वारा जताई गई है। आज से एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने की खबर है। इसके कारण मौसम विभाग ने जशपुर और रायगढ़ जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा तट पर एक निम्न दाब का क्षेत्र है और वहां चक्रवाती सिस्टम भी है। इसके असर से राज्य में आज से मानसूनी गतिविधियां शुरू होंगी। जशपुर और रायगढ़ जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

बीते 24 घंटे कैसा रहा मौसम

मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज धूप रही। उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में बारिश हुई और बस्तर संभाग के कोंडागांव और दंतेवाड़ा में बौछारें पड़ीं। बाकी दूसरे जिलों में मौसम साफ रहा लेकिन उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करती रही।

कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे

इन जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट

20 सितम्बर – जशपुर, रायगढ़

21 सितम्बर – सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर

इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

  • सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेण्ड्रा, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर।

क्या कहते हैं मौसम विशेषज्ञ

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तटीय पश्चिम बंगाल-उड़ीसा तट के ऊपर है। इसके साथ ही उपरी हवा का चक्रवात 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर ओडिशा और दक्षिण झारखंड की ओर अगले दो दिनों में पहुंचने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : Development story : लघु वनोपजों संग्रहण में ‘छत्तीसगढ़’ की लंबी छलांग! देश में 3 चौथाई हिस्सेदारी