मंत्री अमरजीत भगत ने रद्द ट्रेनों को लेकर BJP पर दागे सवाल, पढ़ें, वंदे भारत ट्रेन पर क्या बोले

By : madhukar dubey, Last Updated : December 11, 2022 | 7:20 pm

छत्तीसगढ़। भारत वंदे स्पेशल ट्रेन की शुरूआत को लेकर जहां पूरी बीजेपी झूम रही है। लेकिन शाम होते ही कांग्रेस ने इसके बेहिसाब भाड़े, जो आम आदमी की पहुंच से बाहर है। इसलिए कांग्रेस ने बीजेपी के विधायक और सांसदों को भी सवालों के घेरे में लेते कहा है कि इस ट्रेन के किराये ही आम आदमी के बूते की बात नहीं है, कि वे सफर कर सकें। इधर, प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि यहां की ट्रेनें रद्द हो रही है, इसकी जिम्मेदारी भी बीजेपी के विधायकों और सांसदों को लेनी चाहिए। लोग ट्रेनों के रद्द होने के कारण पूरी रात मजबूरी में प्लेटफार्म में गुजार रहे हैं।

मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- वंदे भारत ट्रेन का प्रदेश में जगह-जगह स्वागत हो रहा है, अच्छी बात है स्वागत होना चाहिए। भाजपा के लोग स्वागत में हिस्सा ले रहे हैं, सांसद-विधायक सब जा रहे हैं स्वागत करने। इस ट्रेन को चलाने के लिए तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। दूसरी तरफ सैंकड़ों ट्रेन हर रोज कैंसल हो रही हैं, लोग प्लेटफॉर्म पर ही रात बिताने को मजबूर हैं। दर-दर भटकना पड़ रहा है यात्रियों को इसकी जिम्मेदारी भी लें, रद्द ट्रेनों की भी नैतिक जिम्मेदारी BJP के सांसदों विधायकों को लेनी चाहिए।

आसमानी किराया तो फ्लाइट वाला है, जो आम आदमी की पहुंच से बाहर

अमरजीत भगत ने ट्रेन के किराए को लेकर भी बयान दिया उन्होंने कहा- इस ट्रेन का किराया आम आदमी के बस की बात नहीं है। प्रदेश के आम आदमी के लिए ये बहुत महंगी ट्रेन है। इसका किराया तो फ्लाइट के बराबर है। टिकट का दाम अधिक है, इसका भी कोई ठिकाना नहीं है कब कहां खड़ी (खराब) हो जाए।,रुक जाए।

लगातार 11 महीनों में 2605 ट्रेनें हुईं हैं रद्द

पिछले साल दिसंबर से नवंबर तक यानी 11 महीने में रायपुर व बिलासपुर से गुजरने वाली 2605 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है। रेलवे के इस फैसले से जहां लोगों की गर्मी की छुट्टी खराब हुई, वहीं यात्री अपने रिश्तेदार के शादी में शामिल नहीं हो पाए। ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला अभी थमा नहीं है।

ऐसे समझें, वंदे भारत ट्रेन का किराया

वंदे भारत ट्रेन के लिए रेलवे ने शेड्यूल जारी कर दिया है और इसकी बुकिंग भी शनिवार से शुरू हो गई। बिलासपुर से नागपुर के लिए चेयरकार का किराया फ्लाइट के बराबर 1077 रुपए तय किया है। इसी तरह एग्जीयूटिव क्लास के लिए २०४५ रुपए टिकट रखा है। रेलवे ने ट्रेन को राजनांदगांव में भी स्टॉपेज दिया है। ट्रेन में चेयरकार का बिलासपुर से नागपुर का किराया 1070 रुपए तय किया है। वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास में बिलासपुर से नागपुर तक सफर तय करने के 2041 रुपए है। इसी तरह वंदेभारत ट्रेन में बिलासपुर से रायपुर तक चेयरकार के लिए 470 और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए ९०५ रुपए किराया तय किया गया है। यात्रियों को बिलासपुर से दुर्ग के लिए 635 और 1155, बिलासपुर से राजनांदगांव के लिए 690 और 1265, बिलासपुर से गोंदिया के लिए 865 और 1620 रुपए खर्च करने होंगे।