मंत्री भगत बोले, BJP ‘पीना’ छोड़ दें तो ‘शराबबंदी’ कर देंगे!
By : madhukar dubey, Last Updated : May 5, 2023 | 8:11 pm
इस दौरान कुछ मीडियाकर्मियों ने शराबबंदी को लेकर भाजपा द्वारा लगातार लगाए जा रहे आरोपों पर उनसे सवाल पूछे। इस पर मंत्री ने भाजपा पर सीधा हमला किया। उन्होंने कहा कि पहले भाजपाई शराब पीना छोड़ दें, वे एफिडेविट में लिखकर दें या सेल्फ डिक्लेरेशन लेटर दें कि हम शराब नहीं पीते हैं और ना ही शराब पीने का समर्थन करते हैं, तब जाकर विरोध करें।
अमरजीत भगत ने कहा कि भाजपाइयों के यहां आयोजित पार्टियों में जाकर देखो, नाम नहीं लूंगा, गुजरात में क्या हो रहा है, बिहार में क्या हो रहा है, वहां शराब बंद है, फिर भी उपलब्ध है। भारतीय जनता पार्टी पहले उस जगह पर जाकर देखें, जहां से उनके प्रधानमंत्री आते हैं, फिर आगे की बात करेंगे।
शराबबंदी एक सामाजिक चेतना, लोग खुद पीना छोड़ दें
खाद्य मंत्री से जब यह सवाल किया गया कि प्रदेश की जनता भी लगातार ये सवाल पूछ रही है कि घोषणा पत्र में लिखे होने के बावजूद शराब क्यों नहीं बंद की जा रही है। इस पर उन्होंने कहा कि यह सामाजिक चेतना की बात है। लोग खुद से पीना छोड़ दें, इसके बाद शराब बंद करने वाले कमेटी के पास ये बात हम भेज देंगे।