चंदेल के बयान पर ‘मंत्री डहरिया’ का पलटवार! सदन में चर्चा से खुद भागती है BJP
By : madhukar dubey, Last Updated : July 11, 2023 | 4:38 pm
कहा, हमारी सरकार किसान हितैषी सरकार है। किसानों का धान खरीदने लोन लेना पड़े तो लोन भी लेंगे। घोषणा पत्र समिति से बड़े नेताओं को जगह नहीं दिए जाने पर बोले मंत्री शिव डहरिया। कहा, बीजेपी के बड़े नेता साइड लाइन किए जा चुके है। उनकी कोई बखत अब नहीं रह गई है।
आने वाले चुनाव में 13 विधायकों में से किसी को टिकट नहीं मिलने वाला है। छत्तीसगढ़िया खेल को लेकर होने वाले आयोजन को लेकर मंत्री शिव डहरिया ने कहा, हमारी सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति परंपरा को बढ़ाने का काम करती है। पिछले साल भी हमने इसका आयोजन किया था। जिसका असर आम लोगों में देखने को मिला था।
हमारी छत्तीसगढ़ की संस्कृति, खेलों को बढ़ाने का काम सरकार कर रही है. जिसे लेकर लोगों में उत्साह है। बीजेपी के प्रेस ब्रीफिंग को लेकर मंत्री डहरिया ने कहा, बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है। साढ़े 4 साल तक बीजेपी थी कहां। पीएम साढ़े 4 साल में पहुंच रहे हैं। इनके पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : हंगामेदार होगा विधानसभा सत्र! कौशिक ऐलान-सवाल पूछेंगे, जवाब देना होगा