हंगामेदार होगा विधानसभा सत्र! कौशिक ऐलान-सवाल पूछेंगे, जवाब देना होगा

By : madhukar dubey, Last Updated : July 11, 2023 | 4:13 pm

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Leader of Opposition Narayan Chandel) ने कहा 18 जुलाई से 21 जुलाई तक विधानसभा का मानसून सत्र (Monsoon Session of the Assembly) आहुत किया गया है। दुर्भाग्य ये है कि इस पूरे कार्यकाल में जब से भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री बने हैं। तब से कांग्रेस के इस कार्यकाल में विधानसभा को कोई भी सत्र अपनी अवधि पूरा नहीं कर सका है। जो निश्चित तिथि थी, उसमें वह पूरा नहीं हो पाया। उसके पहले ही विधानसभा सत्र का समापन हो गया। यह इस बात को द्योतक है।

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार यहां की भूपेश सरकार विधायिका के ऊपर विश्वास नहीं करती। विधायिका की अपमान करती है। वह सदन में चर्चा से भागना चाहती है, बचना चाहती है। लेकिन हम भूपेश जी को कहना चाहते हैं कि विधानसभा लोकतंत्र का पावन मंदिर है। सवाल तो पूछे जाएंगे, जवाब तो देना होगा, चाहे विधानसभा सत्र छोटा कर लें।

 

यह भी पढ़ें : भाजपा का आरोप- कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 4 क्रूर हत्याएं, 13 किसानों ने आत्महत्या की