मंत्री ‘लखमा’ की PM मोदी और नड्डा को ‘सियासी’ धौंस!, देखें VIDEO

By : madhukar dubey, Last Updated : February 7, 2023 | 3:09 pm

जगदलपुर। केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन था। जहां जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी हो रही थी। इसी दौरान (Kawasi Lakhma) आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Chairman JP Nadda) के दौरे को लेकर तंज कसा।

उन्होंने इसके बहाने पीएम मोदी को लेकर कहा, वे भी तो विधानसभा चुनाव के दौरान बीजपुर का दौरा किया था। जिसका कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा। आखिरकार बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा। बस्तर में किसी जेपी नड्डा का चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

इस दौरान आबकारी मंत्री ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के प्रस्तावित दौरे पर चुटकी लेते हुए कहां की उन्हें तो ये भी खबर नहीं थी की छग बीजेपी पूर्व प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को पद से हटा दिया गया। आबकारी मंत्री ने भाजपा के संगठन की कार्यशैली पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले विधानसभा चुनाव से पूर्व बीजापुर का दौरा किया था।

जिसका कोई भी प्रभाव बस्तर में देखने को नहीं मिला वही कांग्रेस पार्टी ने 12 की 12 विधानसभा सीटें जीती। इतना ही नहीं एसबीआई और एलआईसी को लेकर किए जा रहे। इस धरने में मंत्री कवासी लखमा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहां कि मोदी सरकार कुछ पूंजी पतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसी नीति अपनाए हुए है। जिसके चलते देश की संपदा को नुकसान हो रहा है। पूर्व में भी कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी द्वारा केंद्र सरकार पर अडानी, अंबानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया गया था, जो कि सच साबित हुआ है।

भूपेश के कामों की प्रशंसा की

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बस्तर प्रवास को लेकर छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री ने तंज कसा है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आकर कुछ नहीं कर पाए तो राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा क्या करेंगे? हमने बस्तर की सारी 12 विधानसभा सीटों पर कब्जा किया। बस्तर लोकसभा सीट पर भी जीत हासिल की। भाजपा के पास कुछ नहीं बचा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कामों की तारीफ संसद में भी हुई है।

दरअसल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने जगदलपुर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, पिछले 4 सालों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता के लिए काम किया है। कई नई योजनाओं को लेकर आए हैं। हालही में बजट सत्र में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भी CG में गोबर खरीदी की तारीफ की है। नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CG में हो रहे कामों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी बधाई दी है।