रायपुर। सरकार बनने और नहीं बनने के सवाल पर पूर्व सांसद नंदकुमार साय (Former MP Nandkumar Sai) और अमरजीत भगत के बीच बाल कटवाने और मूंछ मुंडवाने की बाजी लग चुकी है। आज इस विवाद में मंत्री कवासी लखमा (Minister Kawasi Lakhma) ने भी जबरदस्त इंट्री मारते हुए मीडिया से मजाकिया लहजे में कहा, अमरजीत भगत मूंछ भी कटवाएंगे और कान भी कटवाएंगे। इसके बाद खुद हंसने लगे।
दरअसल, मीडियाकर्मियों ने नंदकुमार के बाल न कटवाने की बात पर सवाल किया। कवासी लखमा ने जवाब देते हुए कहा- नंद कुमार साय बाबा हैं (संत की तरह) उन बेचारे को आदिवासी आयोग के अध्यक्ष से वहां से हटा दिया, टिकट नहीं देते।
असल में राम विचार नेताम ने खुद मुख्यमंत्री बनने की चाहत के चलते नंदकुमार साय को जबरदस्ती बीच में लाकर कह दिया कि ये बाल नहीं कटवाएंगे ये झूठ बात है, मगर अमरजीत भगत ने जो कहा वो सच बात है, अंदर उनसे इस पर बात हुई है वो मूंछ भी कटवाएंगे और कान भी कटवाएंगे(ये कहकर लखमा हंसते हुए सदन में लौट गए)
दरअसल रायपुर में 15 मार्च को भाजपा ने विधानसभा घेराव का कार्यक्रम किया। मंच पर राम विचार नेताम भाषण दे रहे थे। नंद कुमार साय जब मंच पर आए तो उनका स्वागत करते हुए राम विचार नेताम ने कह दिया कि जब तक प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी साय बाल नहीं कटवाएंगे, मंच से साय इस बात पर सहमति देते हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकारते रहे बाद में मीडिया में बयान देकर इस बात को कबूला।
इसके बाद इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री अमरजीत भगत ने कह दिया कि प्रदेश में जनता के हित में काम हो रहे हैं, दुबारा कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। यदि न बनी तो मैं मूंछ मुंडा लूंगा। मंत्री के इस दावे के बाद मामले ने और तूल पकड़ा अब सोशल मीडिया पर इन सभी आदिवासी नेताओं के दावों पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने तो बिना मूंछ के अमरजीत भगत की फोटो भी अपने हैंडल से पोस्ट कर दी है।
हम अमरजीत भगत जी और कवासी लखमा जी के दावों से इत्तेफाक़ रखते हैं और सांकेतिक रूप से अपनी रचना से इसकी पुष्टि भी करते हैं।
दिसंबर 2023 में ऐसा ही होगा। pic.twitter.com/biNpA6OQTi
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 17, 2023