‘कांग्रेसी विधायकों’ से घिरे मंत्री ‘लखमा’!, अवैध ‘शराब’ पर हंगामा

विधानसभा की कार्यवाही (assembly proceedings) शुरू होते ही, शराब के मामले में सदन का माहौल गरमाया हुआ है।

  • Written By:
  • Publish Date - March 16, 2023 / 02:50 PM IST

छत्तीसगढ़। विधानसभा की कार्यवाही (assembly proceedings) शुरू होते ही, शराब के मामले में सदन का माहौल गरमाया हुआ है। विधायक गुलाब कमरो और विनय जायसवाल ने अवैध क्लब और शराब के अवैध कारोबार (bootlegging) बंद करवाने की मांग करते रहे। भाजपा के विधायकों ने इस मामले में हंगामा किया। बीच-बीच में नेताओं को लखमा पर हावी होता देख स्पीकर चरणदास महंत ने मोर्चा संभालकर संतुलन बनाने की कोशिश की।

कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो- मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में आबकारी विभाग से पंजीकृत क्लब कितने हैं, और संचालक के विरुद्ध आई शिकायतों पर किस प्रकार से कार्रवाई हुई है ?

कवासी लखमा- एक क्लब संचालित है उस क्लब के विरुद्ध 03 शिकायत प्राप्त हुई हैं। जांच किए जाने पर 02 की पुष्टि नहीं हुई है और एक सही पाई गई है। इसकी जांच कर रहे हैं।

गुलाब कमरो- दो साल हो गया, क्या मैं अधिकारियों को नहीं दिखा, विभाग क्या सो रहा है। मैं दारू नहीं पीता वहां के लोगों को क्लब की आवश्यकता नहीं हैं। क्या क्लब को निरस्त करेंगे क्या, बार का बोर्ड लगाकर दो साल से मापदंड का पालन नहीं है, आपके अधिकारी क्या चश्मा लगाकर नहीं देख पाते क्या। मुझे वहां पर गुजरना पड़ता है, एनएच पर है 10 मीटर दूर नहीं है लायसेंस को निरस्त करेंगे क्या ?

कवासी लखमा- मैंने सुना है वहां इनकी कोई आपसी लड़ाई होगी मेरे को जानकारी मिली है, एक महीने के अंदर कार्रवाई करेंगे।

अजय चंद्राकर – मैंने सुना की आपसी लड़ाई है, ये तो आपत्तिजनक बात है।

चरणदास महंत – कमरो जी, जल्दी जल्दी मत बोलिए कि मंत्री समझ जाएं दारू की बात हो रही है आराम से बात करिए।

गुलाब कमरो – चुनाव का समय है मेरे विधानसभा का मामला है मंत्री से हाथ जोड़कर विनती करता हूं लायसेंस को निरस्त करेंगे क्या।

लखमा- जल्दी करेंगे, जरूरत पड़ेगी तो निरस्त करेंगे।

विनय जायसवाल- एमपी से अवैध शराब आ रही है। लगातार बिक रही है इनके हौसले बुलंद हैं। सुचित्रा दास नाम की ढाबा संचालक है, वो बोलती है कि और जगह बंद होगा तो हम बेचना बंद कर देंगे, बॉर्डर एरिया है, एमपी की लगातार वहां के माफिया शराब लाकर ढाबे होटल में बिक्री करते हैं, निर्देश दें कार्रवाई करें

कवासी लखमा- अगर ऐसा है अवैध बिक रहा है तो कार्रवाई करेंगे।

इस बीच कांग्रेस नेताओं ने कह दिया कि एमपी के सीएम शिवराज सिंह के यहां से शराब लाई जा रही है। शिवराज का नाम लेने पर भाजपा के विधायक भड़क गए। एमपी के सीएम का नाम लिया तो बवाल हो गया । मंत्री अमरजीत भगत, धरमलाल कौशिक और सौरभ सिंह चंदेल से भिड़ गए।