मंत्री OP चौधरी की अफसरों को कड़ी चेतावनी! दलाल मुक्त बनाएं पंजीयन कार्यालय

By : hashtagu, Last Updated : May 10, 2024 | 9:37 pm

रायपुर। वित्तमंत्री ओपी चौधरी (Finance Minister OP Chaudhary) ने विभागीय कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए अफसरों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने अफसरों को दो टूक निर्देश दे दिया गया है कि रजिस्ट्री आफिस को दलालों से मुक्त (Registry office free from brokers) करना है।

  • उन्होंने अफसरों को रजिस्ट्री के लिए ऐसा साफ्टवेयर बनाने के निर्देश दिए है जिससे आम आदमी के बिना रजिस्ट्री कार्यालय आए रजिस्ट्री हो जाए। मंत्री के निर्देश के बाद अब पंजीयन विभाग के सचिव और महानिरीक्षक एक्शन मोड में आ गए हैं। बता दें कि कर्नाटक जैसे कुछ राज्यों ने पंजीयन सिस्टम में अच्छा काम किया है। अब छत्तीसगढ़ के पंजीयन विभाग के अधिकारियों की टीम को वहां भेजने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ का बढ़ाया मान : जोगेश्वर यादव ने ‘आदिवासियों’ की बदली जिंदगी! राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मु के हाथों मिला पद्मश्री