केदार गुप्ता ने छोड़े सियासी तीर! कहा-‘अडानी-अंबानी’ अब कहां चले गए? क्यों कांग्रेसी उनका नाम नहीं ले रहे हैं?
By : hashtagu, Last Updated : May 10, 2024 | 9:46 pm
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री गुप्ता ने कहा कि कुछ दिन पहले तक कांग्रेस नेता चाहे राहुल हों, चाहे खड़गे हों, चाहे प्रियंका हों, चाहे सोनिया हों या फिर स्वयं भूपेश बघेल हों, लगातार अडानी-अंबानी के बहाने सरगुजा में कोल प्लांट और पेड़ कटाई की बात को लेकर बेसुरा ढोल पीटते घूम रहे थे, पर आजकल खामोश हो गए हैं। अचानक इस खामोशी का कारण किसी को समझ नहीं आया, इसलिए प्रश्न उठना लाजिमी है । अडानी-अंबानी अब कहां चले गए? क्यों कांग्रेसी उनका नाम नहीं ले रहे हैं? दाल में कुछ काला तो है। अब कांग्रेसी इधर-उधर की बातें न करें और देश को अडानी-अंबानी के मामले में अपनी चुप्पी पर कांग्रेसियों को जवाब देना पड़ेगा।
- श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री श्री मोदी पर की गई भूपेश बघेल की टिप्पणी को लेकर भी तीखा हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की मानसिक स्थिति के बारे में कुछ भी कहने से पहले बघेल यह बात अपने जेहन में अच्छी तरह जमा लें कि श्री मोदी आज पूरे विश्व में सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता हैं। इसलिए बघेल श्री मोदी की कार्यशाली पर चलें ताकि महादेव सट्टा एप, गोबर घोटाला, शराब घोटाला यह सब न कर पाएँ। सत्ता भ्रष्टाचार के लिए कतई हासिल नहीं की जाती बल्कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए सत्ता को माध्यम बनाने का गुरु मंत्र मोदी जी से बघेल की सीखना चाहिए।
यह भी पढ़ें : मंत्री OP चौधरी की अफसरों को कड़ी चेतावनी! दलाल मुक्त बनाएं पंजीयन कार्यालय