मंत्री ओपी ने कहा-जिस धरती पर कभी बंदूकें बोलती थीं, अब वहां भरोसे के खाते खुलेंगे
By : hashtagu, Last Updated : May 24, 2025 | 4:17 pm
कोर नक्सली क्षेत्र में एक्सिस बैंक की खुली शाखा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोर नक्सल प्रभावित इलाकों (Naxal affected areas)में अब विकास की झलक दिखने लगी है. नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के लगातार ऑपरेशन के चलते अब नक्सलवाद अंतिम सांसे ले रहा है. हाल ही में उत्तर बस्तर कांकेर के सुदूर क्षेत्र पानी डोबीर में एक्सिस बैंक(Axis Bank) ने अपनी एक नई शाखा की शुरुआत की है. इसे लेकर प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- “जिस धरती पर कभी बंदूकें बोलती थीं, अब वहाँ भरोसे के खाते खुलेंगे।
वित्त मंत्री चौधरी ने आगे लिखा कि पानीडोबीर (पखांजूर, उत्तर बस्तर कांकेर) में एक्सिस बैंक की नई शाखा का उद्घाटन सिर्फ एक बैंक का खुलना नहीं ,यह उस विश्वास की जीत है जो हिंसा पर विकास को चुनता है. जब निजी बैंक नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शाखाएं खोलने लगें, तो समझिए कि बदलाव ने जड़ें पकड़ ली हैं. यह शाखा नहीं, आत्मनिर्भरता की अलख है।
यह भी पढ़ें : शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान




