बनारस में मंत्रियों का रबड़ी भोज, अमित शाह के साथ CMs की सुरक्षा बैठक

इसी दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने काशी के कोतवाल माने जाने वाले बाबा काल भैरव के दरबार में हाजिरी लगाई।

  • Written By:
  • Publish Date - June 24, 2025 / 11:42 PM IST

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र बनारस की ऐतिहासिक गलियों में मंगलवार को एक अलग ही राजनीतिक रंग नजर आया। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप बनारसी मिठास का आनंद लेते दिखे। दोनों नेता एक पुरानी दुकान के बाहर बैठकर रबड़ी और मलाई लस्सी का स्वाद ले रहे थे। विजय शर्मा ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया और लिखा, “वाराणसी में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप के साथ रात में रबड़ी, मलाई लस्सी और दूध का आनंद…”

इसी दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने काशी के कोतवाल माने जाने वाले बाबा काल भैरव के दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने प्रदेशवासियों की समृद्धि और देश की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। सीएम साय ने कहा कि बाबा भैरवनाथ की कृपा पूरे राष्ट्र पर बनी रहे, यही मेरी कामना है।

दरअसल, यह सभी नेता सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक में भाग लेने वाराणसी पहुंचे थे। मंगलवार को आयोजित इस अहम बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की। बैठक में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री शामिल हुए।

बैठक में सीमा विवाद, सड़क, बिजली, पानी, पर्यावरण, वन संरक्षण, बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ, भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा, महिला अपराध, पॉक्सो जैसे कई अहम विषयों पर चर्चा हुई। साथ ही हिमालय क्षेत्र की नदियों को जोड़ने, धार्मिक पर्यटन, खनन और कृषि को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ।

बैठक के दौरान एक खास लम्हा तब सामने आया, जब अमित शाह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम मोहन यादव, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और सीजी के सीएम विष्णुदेव साय के साथ दोपहर का भोजन किया। इस दौरान सभी नेताओं ने अपने-अपने प्रदेशों के मुद्दों पर चर्चा की और आपसी सहयोग पर बल दिया।