रायपुर। आज BJP विधायक मोतीलाल साहू (BJP MLA Motilal Sahu) ने विधानसभा में राशन दुकान का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, राशन दुकानों (Ration shops) में घंटों लंबी लाइन लगती है। कई दिनों तक राशन दुकानों में चक्कर काटना पड़ता है। महिलाओं को राशन दुकान का संचालक कार्ड को जमाकर लेता है और कई दिनों तक परेशान करता है। कई बार यह शिकायत मिली है कि राशनकार्ड धारी को पैसा देकर के चावल अपने पास रख लेता है क्या मंत्री जी इसकी जांच कराएंगे क्या।
इसके जवाब में मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि कोई भी शिकायत होगी तो हमें बता दीजिए हम जांच कर देंगे। राजेश मूणत ने पूछा कि क्या राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होगा। इसके जवाब में मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि आधार नंबर से राशन कार्ड को जोड़ा जा रहा है। 98 प्रतिशत कार्ड आधार से लिंक हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें : DMF फंड के काम रद्द होने पर ‘पूर्व मंत्री लखमा’ ने पूछे सवाल! जवाब में CM बोले, हो रहा था बंदरबांट