MLA ‘सौरभ’ का दावा, बाघों की ‘गणना’ रिपोर्ट झूठी!, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : April 17, 2023 | 3:00 pm
उसी तरह है अचानकमार है, वहां भी बाघों की जनगणना नहीं हुइ है। जहां भी टाइगर दिख रहे हैं, वो बाहरी हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग के पास कोई भी तथ्यात्मक जानकारी नहीं है। मैं पूछना चाह रहा हूं, कि बाघों की जनगणना की पद्धति से कराई है। किस-किस रिजर्व में कितने-कितने टाइगर हैं। इस सब बिंदुओं पर वन विभाग के पास के कोेई जानकारी नहीं है। टाइगर संरक्षण के नाम सिर्फ पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है। लेकिन वे टाइगर रिजर्व के पैसे को जंगल में ताल तलैया खुदवाने की बात करते हैं।
प्रदेश में बाघों की संख्या पर सरकार से सवाल !#cg #Chhattisgarh #ChhattisgarhNews pic.twitter.com/0V0dMcSkRP
— Saurabh Singh (@saurabhsinghcg) April 16, 2023