MLA सौरभ बोले, पूरी किताब खुल जाएगी तो ‘मुख्यमंत्री जी’ को…

ईडी की कार्रवाई को लेकर अलकतरा विधायक सौरभ कुमार (MLA Saurabh Kumar) का एक विडियो वायरल हो रहा है।

रायपुर। ईडी की कार्रवाई को लेकर अलकतरा विधायक सौरभ कुमार (MLA Saurabh Kumar) का एक विडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे दावा करते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि शराब घोटाले का यह एक छोटा सा अध्याय है। जब पूरी किताब खुल जाएगी तो मुख्यमंत्री जी को मुंह छिपाने की जगह नहीं मिलेगी। इधर भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भी ईडी की कार्रवाई को सवालों के कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा ईडी ने अभी तक जो भी कार्रवाई की है, उसका खुलासा करना चाहिए। किसके यहां से क्या जब्त किया गया। क्या दस्तावेज पाए गए। ईडी पूरी तरह से मनगढ़ंत आरोप लगा रही है।

इधर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कांग्रेस पर हमला बोला। वहीं विधायक सौरभ ने अपने बयान को पोस्ट करने के साथ ही ट्विटर पर लिखे, Saurabh Singh @saurabhsinghcg 10 महीने पहले ये बात कही गयी थी आज भी यह बात प्रसांगिक है ।अभी तो देखिए और कितने लोगो के और कितने कितने कारनामे सामने आएंगे ।छत्तीसगढ़ को जिन्होंने पिछले 4.5 साल में लुटा- खसुटा और बेचा इन लोगों को इनके गुनाहों की सजा जनता नवंबर के चुनाव में देगी । #भूपेश_सरकार_का_शराब_घोटाला

यह भी पढ़ें : शराब के ‘प्याले’ में सियासी तूफान!, साव ने छेड़े कांग्रेसी तार