‘छुक-छुक’ गाड़ी दौड़ाएंगे मोदी! लोकल पैसेंजर की ‘बल्ले-बल्ले’

आठ साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रायपुर से नवा रायपुर तक मेमू ट्रेन (Raipur to Nava Raipur MEMU Train) चलने का सपना अब पूरा होगा

रायपुर। आठ साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रायपुर से नवा रायपुर तक मेमू ट्रेन (Raipur to Nava Raipur MEMU Train) चलने का सपना अब पूरा होगा। 7 जुलाई से मेमू ट्रेन दौड़ेगी। छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) प्लेटफार्म नंबर 1 से मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। मेमू सबसे पहले मंदिरहसौद और केंद्री के लिए रवाना होगी। बाकी स्टेशनों पर अभी नहीं रुकेगी, इसमें अटल नगर, उद्योग नगर, सीबीडी और मुक्तांगन का प्लेटफार्म शामिल है।

गौरतलब है, बाकी चारों स्टेशन के निर्माण के बाद यहां मेमू ट्रेन रूकेगी। ऐसे में मंत्रालय सहित नवा रायपुर में मौजूद संस्थानों में काम करने वालों को भविष्य में फायदा मिलेगा। रेलवे की कमर्शियल टीम ने यात्रियों की आवाजाही के सर्वे का काम पूरा कर लिया है। रेल अफसरों के अनुसार रायपुर से केंद्री तक ट्रेन चलाना जरूरी हो गया है। रेलवे ने करोड़ों रुप खर्च कर पटरी तो बिछा दी है। ट्रेन के शुरू हो जाने से यात्रियों को नई सुविधा मिलेगी। नवा रायपुर में एनआरडीए द्वारा अटलनगर, उद्योग नगर, सीबीडी, मुक्तांगन और केंद्री रेलवे स्टेशन हैं। केंद्री रेलवे स्टेशन का निर्माण रेलवे ने पूरा कर लिया है।

बाकी चारों स्टेशन का निर्माण एनआरडीए को करना है

बाकी चारों रेलवे स्टेशन का निर्माण एनआरडीए को करना है। एनआरडीए ने चारों स्टेशनों के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर एजेंसी नियुक्त कर दी है। इसमें सीबीडी रेलवे स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है। सीबीडी स्टेशन का काम छह माह के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। वहीं बचे हुए तीनों स्टेशनों के निर्माण में करीब एक से डेढ़ साल का समय लगेगा। इसलिए रेलवे प्रशासन रायपुर से मेमू मंदिर हसौद और केंद्री तक ट्रेन तो चलाएगा, लेकिन इन स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रोकेगा। प्लेटफार्म नहीं बना है।

रेलवे का कथन

सीनियर डीसीएम रायपुर मंडल विपिन वैष्णव ने कहा, रायपुर से केंद्री तक मेमू ट्रेन चलाने के लिए सर्वे हो गया है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जल्द से जल्द शुरू करने की तैयारी है। पहली बार इसे मंदिर हसौद और केंद्री में ठहराव देने का निर्णय लिया गया है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : BJP में 150 युवाओं शामिल! ‘बृजमोहन-सुनील सोनी’ की अगुवाई