मोदी की महंगाई ले रही जान! MLA विकास का अनूठा प्रदर्शन…..गढ़ी मार्मिक दास्तां
By : madhukar dubey, Last Updated : July 30, 2023 | 1:01 pm
रायपुर। देखा जाए तो आज पूरे देश में लोगों के बीच सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई है।जिससे समाज का हर वर्ग प्रभावित है चाहे वह व्यक्ति किसी भी राजनीतिक दल का समर्थक हो या फिर सामान्य व्यक्ति बावजूद यह मुद्दा जिस तरह से आमजन के बीच एक मुद्दा बनना चाहिए। लोगों के बीच चर्चा का विषय होना चाहिए।वैसा नहीं हो पा रहा है,जबकि यूपीए सरकार के समय आज के मुकाबले न ही इतनी महंगाई थी और न ही भ्रष्टाचार फिर भी बीजेपी ने ऐसे हथकंडे अपनाए की तब केन्द्र सरकार के खिलाफ एक नकारात्मक माहौल बनाने के साथ-साथ सरकार की छबि बिगाड़ने सफल हो गई थी।आज के परिवेश में पूरे विपक्ष और कांग्रेस के बड़े नेताओं को विकास उपाध्याय सरीखे नेताओं से सिख लेनी चाहिए कि मोदी सरकार को कैसे घेरा जाए।आज उन्होंने महंगाई को लेकर जो प्रदर्शन किया। सहज ही किसी को भी इस बात के लिए सोचने मजबूर कर सकता है कि वाकई हम किस महंगाई के बुरे दौर से गुजर रहे हैं और क्यों?
कांग्रेस पार्टी का एक युवा चेहरा विकास उपाध्याय (MLA Vikas Upadhyay) हमेशा से इस बात के लिए जाना पहचाना जाते रहा है कि वह लोगों को जब भी किसी मुद्दे को लेकर कोई मैसेज देने रोड़ पर नजर आता है।आंदोलन करता है। वह अनोखा ही नहीं बल्कि सबसे हट कर होता है,जो लोगों को सोचने मजबूर करता है,की आखिर किस मुद्दे को लेकर आंदोलन हो रहा है।आज महंगाई को लेकर जो उन्होंने विरोध का तरीका चुना वाकई अद्भुत है।
पश्चिम विधानसभा के खमतराई गांधी मैदान में जब यह आंदोलन शुरू हुआ तो सहज ही लोगों को पूरा दृश्य अपनी ओर खींच रहा था।भारी संख्या में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथों में महंगाई (Dearness) को लेकर तख्ती में स्लोगन लिखे बीच विधायक विकास उपाध्याय अपनी बात रख रहे थे।गैस सिलिंडर के चार पाई के ऊपर जिंदा व्यक्तियों को पूरी तरह से मृत व्यक्ति की तरह लेटा कर जैसे किसी की मृत्यु के पश्चात कर्म किये जाते हैं ठीक उसी तरह हुंडी में धुंआ, लकड़ी के जलते आग,मृत्यु सैया में लेते व्यक्ति सफेद पोशाक से लपेटे फूल माला और वह सब कुछ जो वास्तविक जीवन में होता है का रूप धारण वाकई अद्भुत दृश्य की परिकल्पना थी।
इस दृश्य को देख कोई भी एक बार व्यथित हो जाये। बेतहाशा बढ़ती महंगाई को लेकर इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य ही यही है कि बहुत हुई महंगाई की मार अब जनता इस अवस्था के लिए मजबूर है। इसीलिए विकास उपाध्याय ने इस प्रदर्शन में गैस सिलिंडर की बड़ी कीमतों के लिए सिलिंडर, साग सब्जी में टमाटर,लौकी से लेकर उन सारी सब्जियों को शामिल किया गया था जो आज मार्केट में सबसे ऊंची कीमतों पर बिक रही है।
विकास उपाध्याय ने इस प्रदर्शन को लेकर साफ कहा कि यह केन्द्र सरकार की नाकामियों का नतीजा है। बावजूद बीजेपी सरकार आम जनता को राहत देने कुछ नहीं कर पा रही है और आम जनता इसे भुगतने मजबूर है।हम इस आंदोलन के माध्यम से बताना चाहते हैं कि मोदी सरकार की वजह से इंसान आज महंगाई के बोझ से मरने मजबूर है और इस बात को एक संदेश के रूप में हर घर खास कर गृहणियों तक पहुंचाना चाहते हैं,ताकि बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंका जा सके।
इनपुट (कुमार बृजेश)
यह भी पढ़ें : जूनियर डॉक्टरों का ‘प्रतिनिधिमंडल’ अरुण साव से मिला! एक अगस्त से हड़ताल!






