मोहन मरकाम ने ली मंत्री पद की शपथ! भूपेश भी रहे मौजूद…VIDEO

राजभवन में मोहन मरकाम (Mohan Markam) ने मंत्री पद की शपथ ले ली है। राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।.......

  • Written By:
  • Updated On - July 14, 2023 / 03:02 PM IST

रायपुर। राजभवन में मोहन मरकाम (Mohan Markam) ने मंत्री पद की शपथ ले ली है। राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण (Ministerial Oath Taking) समारोह में सीएम भूपेश बघेल के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन में मौजूद हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि प्रेमसाय सिंह टेकाम का इस्तीफा स्वीकृत किया गया है और मरकाम का शपथ ग्रहण जल्द होगा। उन्होंने बताया कि राजभवन पत्र भेज दिया गया है और जैसे ही समय निर्धारित होता है उस हिसाब से पदभार ग्रहण करेंगे। गौरतलब है कि मोहन मरकाम की जगह प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दीपक बैज को दी गई है। ऐसे में विपक्ष कांग्रेस के इस घटनाक्रम को लेकर सियासी बयानबाजी रहा था।

मोहन मरकाम को शुक्रवार को राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंद्रन ने राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री पद की शपथ दिलाई। मरकाम को जहां विभाग की जिम्मेदारी मिलेगी, वहीं अन्य मंत्रियों के विभाग में बदलाव की तैयारी है। राजभवन में आयोजित समारोह में मरकाम को मंत्री पद की राज्यपाल ने शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य व राजनेता मौजूद रहे।

 मरकाम को प्रेमसाय टेकाम के स्थान पर मंत्रिमंडल में जगह दी जा रही है। टेकाम से गुरुवार को इस्तीफा लिया गया था। राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और कांग्रेस इसके लिए नए सिरे से जमावट कर रही है। पहले मंत्री टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाया गया और उसके बाद प्रदेशाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दीपक बेज को दी गई और अब मरकाम को मंत्री बनाया गया है।

मरकाम ने मंत्री बनाए जाने पर कहा कि पहले उन्होंने साढ़े चार साल तक प्रदेशाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाई और अब उन्हें राज्य की जनता की सेवा के लिए मंत्री बनाया जा रहा है।

सूत्रों का कहना है कि मरकाम को संभवतः स्कूल शिक्षा विभाग का जिम्मा दिया जा सकता है। वहीं उप मुख्यमंत्री सिंहदेव को कुछ नए विभाग और दिए जा सकते है। वर्तमान में सिंहदेव के पास स्वास्थ्य विभाग है।

यह भी पढ़ें : CG के छह शासकीय अस्पतालों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र