छत्तीसगढ़ में फिर शुरू होगी चरण पादुका योजना
By : hashtagu, Last Updated : June 15, 2025 | 10:43 am

रायपुर: छत्तीसगढ़ के तेंदूपत्ता (tendupatta) संग्राहकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ऐलान किया है कि चरण पादुका योजना जून के अंत तक फिर से शुरू की जाएगी। यह योजना खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो जंगलों में नंगे पैर तेंदूपत्ता तोड़ने जाते हैं और जिनके पास जरूरी दैनिक वस्तुएं तक नहीं होतीं।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भाजपा सरकार ने पहले यह योजना शुरू की थी, जिसे कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया था। अब इसे फिर से चालू किया जा रहा है ताकि तेंदूपत्ता तोड़ने वालों को चप्पल, साड़ी, पानी की बोतल, छाता जैसी जरूरी चीजें मिल सकें। उन्होंने कहा कि यह “मोदी की गारंटी” का हिस्सा है, जिसे भाजपा सरकार तेजी से पूरा कर रही है।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने वादा किया था कि तेंदूपत्ता की खरीदी 5500 रुपये प्रति मानक बोरा की जाएगी और साथ ही 4500 रुपये बोनस भी दिया जाएगा। चरण पादुका योजना की बहाली इसी वादे का हिस्सा है, जिससे आदिवासी और वनवासी समुदाय को सीधा लाभ मिलेगा।