छत्तीसगढ़ विधानसभा का अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (Dr Raman Singh) ने कहा कि विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा और इस सत्र के लिए नई असेंबली का पहला दृश्य जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि काम डबल इंजन मॉडल में तेज होगा।
नवनिर्मित विधानसभा भवन की समीक्षा के लिए रायपुर में मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधायक और अधिकारी-कर्मचारियों शामिल हुए।
इस नए भवन का प्रोजेक्ट 245 करोड़ 16 लाख से अधिक का है। इसमें विधायकों की बैठक क्षमता के अनुसार सदन, अध्यक्षीय, अधिकारी, प्रतिष्ठित दर्शक, पत्रकार और दर्शक दीर्घा शामिल है।
नए विधानसभा भवन में विधायकों के लिए आधुनिक और आरामदायक कक्ष होंगे, साथ ही यहां औषधालय, पुस्तकालय, पोस्ट ऑफिस, रेलवे रिजर्वेशन काउंटर, बैंक के लिए कक्ष भी होंगे। विधानसभा के चारों ओर सड़क निर्माण और पौध-रोपण सहित सौंदर्यीकरण भी किया जा रहा है।