पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर विधानसभा भवन का उद्घाटन किया, संत गुरु घासीदास को किया याद

मोदी ने अपने भाषण में छत्तीसगढ़ में कार्यकर्ता जीवन के अनुभवों का स्मरण करते हुए कहा कि इस धरती ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है।

  • Written By:
  • Updated On - November 1, 2025 / 02:28 PM IST

रायपुर:  छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नई विधानसभा भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ की प्रगति और विकास की दिशा में स्वर्णिम शुरुआत का प्रतीक है। मोदी ने अपने भाषण में छत्तीसगढ़ में कार्यकर्ता जीवन के अनुभवों का स्मरण करते हुए कहा कि इस धरती ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है।

प्रधानमंत्री ने 2025 को भारत के गणतंत्र का अमृत वर्ष बताया और संविधान के 75 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने संविधान निर्माण में योगदान देने वाले प्रमुख नेताओं रविशंकर शुक्ल, बैरिस्टर छेदीलाल, किशोरीमोहन त्रिपाठी, रामप्रसाद पोटाय और रघुराज जी को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने संत गुरु घासीदास को भी याद किया और उनके विचारों को समाज में समानता और समरसता के लिए प्रेरक बताया।

इस दौरान विधानसभा परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। नेताओं और आम नागरिकों को गमछा लेकर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। वहीं, रायपुर में पीएम की सुरक्षा में तैनात एक आरक्षक की अचानक मृत्यु हो गई। इसके अलावा, काले कपड़े पहनने के कारण पूर्व नेता अमित जोगी को हाउस अरेस्ट किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने नवा रायपुर स्थित सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल भी दौरा किया। वहां उन्होंने नि:शुल्क हृदय सर्जरी कराए गए 2,500 बच्चों से मुलाकात की और एक बच्चे को गले भी लगाया। इस दौरान उन्होंने पद्म विभूषण से सम्मानित तीजन बाई और लेखक पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल का हालचाल भी जाना।