अमित जोगी हाउस अरेस्ट, ‘मिनी माता’ का नाम हटाए जाने पर जलाया विधानसभा भवन उद्घाटन का निमंत्रण

अमित जोगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को टैग करते हुए पोस्ट किया कि राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर काले कपड़े पहनना अब अपराध बन गया है।

  • Written By:
  • Publish Date - November 1, 2025 / 01:56 PM IST

नवा रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के मौके पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अमित जोगी (Amit Jogi) हाउस अरेस्ट कर दिए गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर दावा किया कि उन्हें अपने ही घर में नजरबंद किया गया, क्योंकि वे नए विधानसभा भवन से ‘मिनी माता’ का नाम हटाए जाने के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने जा रहे थे।

अमित जोगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को टैग करते हुए पोस्ट किया कि राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर काले कपड़े पहनना अब अपराध बन गया है। उन्होंने लिखा, “क्या लोकतंत्र इतना कमजोर है कि काले कपड़ों से डर जाए?”

अमित जोगी ने 31 अक्टूबर को नए विधानसभा भवन के उद्घाटन निमंत्रण पत्र को जलाकर विरोध जताया था। उनका कहना है कि राज्य के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने पुराने विधानसभा भवन का नाम ‘मिनी माता’ के नाम पर रखा था, ताकि नारी सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय की भावना बनी रहे।

उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मांग की कि नया निमंत्रण पत्र “मिनी माता विधानसभा भवन, नया रायपुर” नाम से जारी किया जाए। अमित जोगी ने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ, तो वे प्रदेश के विधायकों और पूर्व विधायकों से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का बहिष्कार करने की अपील करेंगे।