मूणत ने ‘शराबंदी-बेरोजगारी भत्ते’ पर समझाई ‘भूपेश’ की क्रोनोलॉजी!

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत (Former Minister Rajesh Moonat) ने कांग्रेस के शराबबंदी सहित अन्य चुनावी वादों को लेकर भूपेश की क्रोनोलॉजी को समझाया।

  • Written By:
  • Updated On - March 31, 2023 / 05:09 PM IST

छत्तीसगढ़। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत (Former Minister Rajesh Moonat) ने कांग्रेस के शराबबंदी सहित अन्य चुनावी वादों को लेकर भूपेश की क्रोनोलॉजी को समझाया। उन्होंने शराबबंदी पर भी कांग्रेस को घेरा। कहा, शराबबंदी (prohibition) को लेकर सत्ता में आई कांग्रेस ने अब इसे रद्द कर दिया है। अपने वादे से कांग्रेस मुकर चुकी है।

कहा, शराबंदी का वादा करके मतदाताओं से कांग्रेस ने वोट लिया लेकिन अब इन्हें छलने का काम कर रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में शराब दुकानों को बंद न किये जाने फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा,शराबबंदी अध्ययन के बहाने जनता के पैसों से विधायकों को दूसरे राज्यों में पिकनिक के लिए भेजा जा रहा है।

कहा, अब यही सार निकल रहा है कि प्रदेश में शराब बिक्री जारी रहेगी। कहा, क्या भूपेश बघेल जनता को बेवकूफ समझ रहे हैं। इसका जवाब जनता मतदान के दिन देगी। दूसरी ओर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा, जब चंद महीने में चुनाव होने वाला है तो भूपेश सरकार ने बेरोजगारी भत्ता का एक अप्रैल से देने का घोषणा किया है। जबकि साढ़े 4 साल का समय बीत गया है। ऐसे में उनको बीते साल का भी भत्ता देना चाहिए था। लेकिन एक महीने का सिर्फ भत्ता देने का प्रावधान किया गया है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)