मूणत बोले, ‘मुख्यमंत्री’ जिस मार्ग से रोज आते हैं, ‘वहां 5 साल’ में ‘फ्लाईओवर’ क्यों नहीं बना पाए!,देखें VIDEO

By : madhukar dubey, Last Updated : March 21, 2023 | 8:57 pm

छत्तीसगढ़। आज पूर्व मंत्री राजेश मूणत (Former Minister Rajesh Moonat) ने स्काई वॉक के बहाने भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा। कहा,सत्यनारायण शर्मा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद भी कांग्रेस सरकार अगर स्काईवॉक (skywalk) के निर्माण को रोक कर रखती है, तो 2023 में भाजपा की सरकार आने पर इसका निर्माण पूर्ण कराया जाएगा। इसके अलावा मूणत ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जिस मार्ग से रोज आते हैं, वहां पर साढ़े चार वर्ष बीतने के बाद भी फ्लाईओवर का निर्माण नहीं करवा सके।

आखिर क्यों, ये किसी से छिपा नहीं है। कहा, हम काम कराते थे,वह भी टाइम पिरियड में और बराबर समीक्षा भी। ये भारतीय जनता पार्टी और रमन सरकार की नीति थी। आज भी दावा करते हैं, हमारी सरकार आई तो 2024 पूरा होते-होते इसका निर्माण करा देंगे।

मूणत ने कहा, वे इसलिए टॉरगेट करते हैं, क्योंकि मेरे फर्जी सीडी कांड में फंसे हैं

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश बघेल मुझे लगातार टारगेट करते आये हैं। कहा, फर्जी सीडी कांड के अभियुक्त मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उन्हें हमेशा टारगेट करते रहे हैं। मुझे पूरा इस बात का पूर्ण यकीन है कि अदालत में उनके पक्ष में ही फैसला आएगा,उन्होंने कहा मुझे ईश्वर पर पूर्ण विश्वास है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले उनकी सुरक्षा हटाई गई थी लेकिन वह जनता के बीच रहने वाले नेता है उन्हें किसी बात का भय नहीं है।