कांग्रेस के ‘तिलस्म’ को तोड़ने वाले ‘मोतीलाल साहू’ कैबिनेट ‘मंत्री’ की रेस में! इसकी ‘सबसे’ बड़ी सियासी वजह

By : madhukar dubey, Last Updated : December 5, 2023 | 11:02 am

रायपुर। ‘काल के कपाल पर लिखता-मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं..’ इन पंक्तियों के रचयिता पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी के पथ चलने का संकल्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को शीर्ष और विकास के सर्वोच्च शिखर पर लेकर चलने के संकल्प के साथ रायपुर ग्रामीण से कांग्रेस के कद्दावर व कई बार के विधायक सत्यनारायण शर्मा के पुत्र को करारी शिकस्त देकर प्रचंड जीत हासिल करने वाले मोतीलाल साहू (Motilal Sahu)आज बीजेपी की संभावित सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की दौड़ में शामिल हैं। इनके नाम की चर्चा सियासी गलियारे में हो रही है। क्योंकि इसके पीछे कारण है कि प्रदेश के साहू समाज में मोतीलाल साहू की जबरदस्त पकड़ और लोकप्रियता है। इसके चलते BJP हाईकमान और संभावित प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह की टीम में शामिल होने की संभावना बढ़ गई है।

इसकी सबसे बड़ी वजह है कि जहां से बीजेपी अब तक कई दशकों से हारती आई थी, वहां मोतीलाल साहू ने ऐतिहासिक जीत की इबारत लिखकर सभी को चौंका दिया है। वैसे मोतीलाल साहू का कहना है यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गारंटी को जनता ने अपना समर्थन दिया है।

  • रायपुर ग्रामीण के समाजिकजनों और वरिष्ठ नागरिकों का कहना है जब शुरूआत में मोतीलाल साहू जनसंपर्क में निकले तो उनके सरल और मिलनसार स्वभाव ने सभी दिल जीत लिया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से वादा किया कि वह हमेशा क्षेत्र की जनता के लिए उनके हर सुख-दुख में सर्वदा साथ और सर्वसुलभ रहेंगे। यही कारण भी रहा कि लोगों ने कई बार के विधायक रहे सत्यनारायण शर्मा की विरासत संभालने के लिए आगे आये पकंज शर्मा को हार का मुंह देखना पड़ा।

इसके पीछे मोतीलाल साहू ने कई कारण भी गिनाए कि यहां सत्यानारायण शर्मा के लोगों की मनमानी और अतिक्रमण की वजह से यहां की जनता परेशान थी। लेकिन कोई कारगर विकल्प नहीं मिला था। लेकिन उनके आश्वासन से शहरी इलाके कबीरनगर से लेकर हीरापुर और ग्रामीण अंचल में मोतीलाल साहू को प्रचंड समर्थन दिया। मोतीलाल साहू ने कहा, यहां सभी सफाई ठेकेदार सहित सभी सरकारी कामों पर सत्यानाराण शर्मा के लोगों का कब्जा था। ऐसे में उनकी मनमानी के चलते क्षेत्र की जनता में अंदर ही अंदर एक एंटीकंबैंसी पनप गई थी।

जिसे कांग्रेस भी नहीं भांप पाई थी। लेकिन जिस तरह से मोतीलाल साहू ने चुनावी मैदान में उतरने से पहले यहां की भागौलिक और शर्मा के सिंडिकेट के बारे में पता लगाया। साथ वे घर-घर जाकर और जनसभा और नुक्कड़ के माध्यम से मोदी की गारंटी के साथ ही अपनी एक विधायक के रूप में बेहतर सेवा देनेा का वादा किया। कहा, जितने भी अतिक्रमण करने वाले और कबीर नगर थाने सहित अन्य सभी थानों में दललाें का नहीं चलेगा। जनता की बात सुनी जाएगी। अगर ऐसा नहीं होगा तो कार्रवाई भी करेंगे।

  • एक बात मोतीलाल साहू ने भांप लिया था कि महतारी वंदन योजना यानी मोदी की गारंटी को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह था। ऐसे में स्वफूर्त होकर पूरे विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने बीजेपी के पक्ष में प्रचार किया। इसके साथ ही उन्होंने जागरुक किया, बीजेपी को जीताने पर यहां आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को रोजगार के अवसर भी मोतीलाल साहू सरकारी योजनाओं के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराएंगे। फिर क्या थे, उनके दरवाजे पर मोतीलाल साहू ने भी वादा पूरा करने का संकल्प लिया।

लिहाजा, महिलाओं ने मोतीलाल साहू को वोट देने ओर दिलाने के लिए चुनावी मैदान में मोतीलाल साहू के साथ कूद गईं। आज हालात ये है कि मोतीलाल साहू के जीत के बाद लोगों को विश्वास है कि यहां की नाली और गंदगी से लोगों को छुटकारा मिलेगा। साथ ही हाउसिंग बोर्ड की मनमानी से छुटकारा मिलेगा। क्योंकि विधानसभा क्षेत्र में आज भी मूलभूत समस्याओं की भारी कमी है। जिसे नवनिर्वाचित विधायक मोतीलाल साहू ने दूर करने का वादा किया है। उन्होंने इस जीत के लिए क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया। साथ उन्हाेंने कहा, यहां अब जनता का राज रहेगा।

  • इनपुट (जनचर्चा और मीडिया रिपोर्टस पर आधारित)

यह भी पढ़ें : कड़वी ‘सियासी’ घूंट : जनता की ‘नब्ज’ नहीं पकड़ ‘सकी’ कांग्रेस! हार के ज्वलंत कारण

यह भी पढ़ें : माथुर, मांडविया, नबीन, साव, डॉ. रमन से मिले भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक