रायपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आई भीषण बाढ़ के बीच मध्यप्रदेश सरकार (MP Government) ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया है।
भारी जन-धन नुकसान झेल रहे बस्तर क्षेत्र के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ₹5 करोड़ की आर्थिक सहायता और राहत सामग्री भेजी है। यह सामग्री ट्रेन के माध्यम से बस्तर भेजी गई है, जहां इसे प्रभावित लोगों के बीच वितरित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि दंतेवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ से हुई तबाही बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ हमारे पड़ोसी राज्य के साथ-साथ आत्मीय संबंधों से भी जुड़ा है, और ऐसे समय में सहायता करना हमारा दायित्व है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह सहायता सिर्फ एक शुरुआत है, और भविष्य में अगर आवश्यकता पड़ी तो और मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकारों के बीच सहयोग और समन्वय को समय की जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे कठिन समय में सभी सरकारों को संवेदनशीलता और त्वरित प्रतिक्रिया के साथ काम करना चाहिए, ताकि पीड़ितों को जल्द राहत मिल सके।
आपके इस सौजन्य के लिए हृदय से धन्यवाद मोहन यादव जी।
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ न केवल पड़ोसी राज्य हैं, अपितु आत्मीय बंधन से जुड़े परिवार की तरह हैं। आपदा की घड़ी में आपका यह सहयोग निश्चित ही बस्तर संभाग के हमारे प्रभावित जनों को संबल प्रदान करेगा। पुनः धन्यवाद। https://t.co/Ex5HYkX5Wm
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 7, 2025
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मध्यप्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री मोहन यादव के इस सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह राहत न केवल भौतिक सहायता है, बल्कि दोनों राज्यों के बीच गहरे आत्मीय रिश्तों का प्रमाण भी है। साय ने उम्मीद जताई कि यह मदद बाढ़ प्रभावित लोगों को संबल देगी और उनके पुनर्वास में सहायक सिद्ध होगी।
