बिलासपुर में मल्टीलेवल पार्किंग शुरू! 257 कार और 333 बाइक पार्किंग की क्षमता

By : hashtagu, Last Updated : May 13, 2023 | 7:53 pm

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) शनिवार को भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कलेक्टोरेट परिसर में बने मल्टीलेवल पार्किंग (multilevel parking) के साथ ही स्वामी आत्मानंद स्कूल का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 4 सौ 74 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया। मल्टीलेवल कार पार्किंग से अब शहरवासियों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी।

ट्रैफिक समस्या से मिलेगी मुक्ति

मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रोरेट स्थित मल्टी लेवल पार्किंग का लोकार्पण किया। दरअसल, शहर के सबसे महत्वपूर्ण और व्यस्त इलाके नेहरू चौक-कलेक्टोरेट और उसके आसपास पार्किंग और ट्रैफिक की समस्या हमेशा से बनी रहती है। जिसे दूर करने के लिए 16 करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से निर्मित मल्टीलेवल कार पार्किंग में बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के अलावा दो फ्लोर और बनाया गया है, जिसमें 257 कार और 333 बाइक पार्किंग की क्षमता है। इस बिल्डिंग में सीढ़ियों के अलावा दो लिफ्ट भी लगाया गया है तथा आपातकाल के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम भी है। सभी शासकीय कार्यालय, न्यायालय इसी क्षेत्र में है, इसलिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं, बड़ी संख्या में भीड़ आने के कारण इस जगह पार्किंग एक बड़ी समस्या थी, लोगों को पार्किंग और ट्रैफिक की समस्या से जुझना पड़ता था, जिससे अब निजात मिलेगी।

इसे भी पढ़ें : भूपेश से युवा-महिलाएं और बच्चे बोले, हमर सरकार, हमर द्वार योजना, से घर बैठे हो रहा कार्य