मूणत बोले, ED के तथ्यों को इंकार नहीं कर सकते भूपेश!

BJP के पूर्व मंत्री राजेश मूणत (Former Minister Rajesh Moonat) ने ईडी की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) द्वारा सवाल उठाने वाले बयान पर पलटवार किया है।

रायपुर। BJP के पूर्व मंत्री राजेश मूणत (Former Minister Rajesh Moonat) ने ईडी की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) द्वारा सवाल उठाने वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार ने कभी भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की कभी कोशिश नहीं की। छत्तीसगढ़ सरकार ने कभी विपक्ष द्वारा उठाई जा रही बातों पर भी संज्ञान नहीं लिया। हमने सदन में चावल विषय को उठाया। हमने कोयला में प्रति टन 25 रुपए अवैध वसूली को उठाया। लेकिन भूपेश सरकार ने रोक नहीं लगाई। जिस पर अब जांच में परत दर परत खुल रही है। इसके साथ ही मूणत ने लिखा, भूपेश जी! अब आपके संरक्षण में फलने फूलने वालों का नाम के साथ उनका काला काम भी उजागर होने लगा है! आप जांच एजेंसियों पर सवाल उठा सकते हैं,लेकिन साबित हो चुके तथ्यों को नकार नहीं सकते।

यह भी पढ़ें : भूपेश बोले, ED नॉन घोटाले की जांच क्यों नहीं करती!